राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, चीन ने हमारी जमीन ले ली, क्या ये भी 'एक्ट ऑफ गॉड' है

भारत और चीन के बीच सरहद पर तनाव बना हुआ है. पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग लेक के दक्षिण में जहां भारत ने प्रभुत्व जमा रखा है, चीन ने लेक के उत्तरी क्षेत्र में स्थित फिंगर एरिया में जवानों को तैनात किया गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

राहुल का मोदी सरकार पर हमला, चीन ने हमारी जमीन ले ली, क्या ये भी...( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत और चीन के बीच सरहद पर तनाव बना हुआ है. पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग लेक के दक्षिण में जहां भारत ने प्रभुत्व जमा रखा है, चीन ने लेक के उत्तरी क्षेत्र में स्थित फिंगर एरिया में जवानों को तैनात किया गया. दोनों ही देशों की सेनाएं आमने सामने खड़ी है. तो उधर देश के अंदर भी सियासत की जंग चल रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत-चीन 5 बिंदुओं पर सहमत, जानिए क्या हैं वो बातें

विस्तारवादी सोच रखने वाला चीन, भारत की जमीन पर कब्जा करना चाहता है जिसके लिए वह लगातार भारतीय सरहद में घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया. इसे वापस हासिल करने के लिए भारत सरकार योजना बना रही है? या फिर इसे एक "दैवीय घटना" बताकर छोड़ा जा रहा है.'

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं और जीएसटी, नोटबंदी अर्थव्यवस्था, कोरोना वायरस समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को गिरे हुए हैं. बुधवार को देश की खराब आर्थिक हालत पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लगाने से भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का पहुंचा है और ये मोदी सरकार का असंगठित क्षेत्र पर तीसरा बड़ा हमला है.

यह भी पढ़ें: जयशंकर का चीन को कड़ा संदेश- यथास्थिति बदलने की कोशिश बर्दाश्त नहीं करेंगे

संसद का मानसून सत्र में भी कांग्रेस इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना चुकी है. हाल ही में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई थी. जिसमें संसद के आगामी सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई. मीटिंग में तय किया गया कि चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को सीधे तौर पर घेरा जाए.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment