logo-image

अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट राहुल गांधी ने शेयर की तो रविशंकर प्रसाद ने कहा 'लूजर'

अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जनरल के खुलासे के बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाजी तेज हो गई है. राहुल गांधी ने द वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है.

Updated on: 16 Aug 2020, 08:10 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जनरल के खुलासे के बाद राजनीतिक हलकों में बयानबाजी तेज हो गई है. राहुल गांधी ने द वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें- चेतन चैहान का निधन, गृह मंत्री समेत इन नेताओं ने जताया शोक

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं. इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं. आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है.''

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर बोला है कि अपनी खुद की पार्टी में भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकने वाले लूजर्स इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया बीजेपी और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है. चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब हमसे पूछताछ हो रही है.

यह भी पढ़ें- पुलिस अफसर माहेश्वरी ने रात में पिता की मौत होने पर भी किया परेड का नेतृत्व

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अनखी दास ने स्टाफ से कहा कि 'BJP नेताओं के पोस्ट डिलीट करने से कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ेगा.' यूजर्स के हिसाब से फेसबुक के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. रिपोर्ट में टी राजा सिंह की एक पोस्ट का हवाला दिया गया था. जिसमें कथित तौर पर रोहिंग्याओं के खिलाफ हिंसा की बात कही गई थी. द वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के इंटरनल स्टाफ ने तय किया था कि खतरनाक व्यक्तियों और संस्थाओं की पॉलिसी के तहत राजा का अकाउंट बंद कर देना चाहिए.