राहुल गांधी का वार- आपदा में भी गरीबों से मुनाफा कमा रही सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार गरीब विरोधी बताया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार गरीब विरोधी बताया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Congress leader Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार गरीब विरोधी बताया है. राहुल गांधी का आरोप है कि मोदी सरकार आपदा के समय में भी गरीबों से मुनाफा कमा रही है. दरअसल राहुल गांधी ट्वीटर पर एक खबर शेयर की है जिसमें लिखा है, 'श्रमिक ट्रेनों से भी रेलवे ने की जमकर कमाई. ' राहुल गांधी ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है, 'बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं -आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: 29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स पहुंच सकता है राफेल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राहुल गांधी का आरोप है कि एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसी आपदा से जूझ रहे हैं तो वहीं मोदी सरकार ऐसे वक्त में भी गरीबों से मुनाफा कमाने में जुटी हुई है. बता दें, इन दिनों राहुल गांधी ने किसी न किसी मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

इससे पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था किपीएम मोदी का पूरा ध्यान इस वक्त अपनी छवि बनाने में है और भारत की संस्थाएं भी इस काम में जुटी हुई है. दरअसल राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था कि पीएम मोदी का 100 फीसदी ध्यान अपनी छवि बनाने में हैं. भारत की संस्थाएं भी इसी काम में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा, एक व्यक्ति की छवि एक राष्ट्रीय दृष्टि का विकल्प नहीं है.

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश न्यूज़ पुलिस की मजबूरी थी तुरत-फुरत गुड वर्क दिखाना, सुबह हत्या और रात को अपहरण से फंसी थी नाक

इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी की उपलब्धियां गिनवाते हुए निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां-

फरवरी- नमस्ते ट्रंप
मार्च- MP में सरकार गिराई
अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
जून- बिहार में वर्चुअल रैली
जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है.'

PM Narendra Modi congress rahul gandhi corona poor
      
Advertisment