29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स पहुंच सकता है राफेल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच अब भारतीय वायुसेना के बेड़े में अब राफेल फाइटर जेट के शामिल होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Rafale

29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स पहुंच सकता है राफेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच अब भारतीय वायुसेना के बेड़े में अब राफेल फाइटर जेट के शामिल होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 29 जुलाई को अंबाला एयफोर्स स्टेशन पर राफेल फाइटर जेट के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है. जानकारी के मुताबिक स्टेशन के आसपास के तीन किलोमीटर में अगर कोई ड्रोन उड़ाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी.

Advertisment

इसी माह के अंत में मिलने वाले लड़ाकू विमानों राफेल (Rafale) को हैमर (Hammer) सरीखी मिसाइल से लैस किए जाने की खबर है. इस मिसाइल के बलबूते चीन को करारी शिकस्त दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: पुलिस की मजबूरी थी तुरत-फुरत गुड वर्क दिखाना, सुबह हत्या और रात को अपहरण से फंसी थी नाक

60 किमी की मारक क्षमता

बताया जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच राफेल जेट जंगी विमानों की पहली खेप को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही वायुसेना उनमें 60 किलोमीटर तक मारक क्षमता की हवा से जमीन पर मार करने वाली नयी पीढ़ी की मिसाइलें लगाने पर विचार कर रही है. यह विमान विभिन्न प्रकार के शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम है. यूरोपीय मिसाइल निर्माता एमबीडीएस की मिटोर, स्कैल्प क्रूज मिसाइल, मीका हथियार प्रणाली राफेल जेट विमानों के हथियार पैकेज में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान गवर्नर के आधा दर्जन सवालों ने उड़ा दी सीएम अशोक गहलोत की नींद

निशाने पर सटीक बैठनेवाली मिसाइल

संबंधित सूत्रों ने बताया कि वायुसेना की नजर अब मध्य दूरी के हवा से जमीन पर लक्ष्य भेदने वाली मॉड्यूलर हथियार प्रणाली हैमर की खरीद पर टिकी है और इसके लिए उसकी सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को अहम हथियारों एवं शस्त्राास्त्रों की जल्द खरीद के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त आपात वित्तीय शक्तियों का इस्तेमाल करने की योजना है. हैमर फ्रांसीसी रक्षा कंपनी साफरान द्वारा विकसित बिल्कुल सटीक निशाना साधने वाली मिसाइल है. मूल तौर पर इसे फ्रांस की वायुसेना और नौसेना के लिए विकसित किया गया था.

airforce station Ambala Rafale Rafale in india 29 july
      
Advertisment