Advertisment

आज वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल होगा राफेल, राजनाथ सिंह करेंगे शिरकत

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप को बृहस्तिवार को अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Rafale Jet

कल वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल होगा राफेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप को बृहस्तिवार को अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार शिरकत करेंगे.

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कार्यक्रम को बल के इतिहास का बेहद महत्वपूर्ण मील का पत्थर करार देते हुए कहा, 'कार्यक्रम के दौरान राफेल विमान का औपचारिक अनावरण किया जाएगा. पारंपरिक ''सर्वधर्म पूजा'' की जाएगी और राफेल और तेजस विमान हवाई करतब दिखाएंगे.'

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने ट्वीट में 'करण जौहर गैंग' लिखा- मेरा आफिस तोड़ा, अब मेरा घर तोड़ो

राफेल विमानों का निर्माण फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने किया है. वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि राफेल विमानों को बल के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी जाएगी.

और पढ़ें:रूस, भारत, चीन के विदेश मंत्री मास्को में करेंगे मुलाकात :चीनी विदेश मंत्रालय

29 जुलाई को पहली खेप के तहत पांच राफेल विमान भारत लाए गए थे. भारत ने लगभग चार साल पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था. 

Source : Bhasha

Rafale india air force Bipin Rawat rajnath-singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment