logo-image

कंगना रनौत ने ट्वीट में 'करण जौहर गैंग' लिखा- मेरा आफिस तोड़ा, अब मेरा घर तोड़ो

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक और ट्वीट कर 'करण जौहर गैंग' का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि मेरा आफिस तोड़ा, अब मेरा घर भी तोड़ो.

Updated on: 09 Sep 2020, 07:35 PM

नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक और ट्वीट कर 'करण जौहर गैंग' का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि  मेरा आफिस तोड़ा, अब मेरा घर भी तोड़ो. दुनिया देखे मेरे साथ क्या हो रहा है? मैं जिंदा रहूं या मरूं मैं एक्सप्रोज करती रहूंगी. आपको बता दें कि मुंबई पहुंचते ही कंगना रनौत लगातार सीएम उद्धव ठाकरे पर कर रही हैं. उनका आरोप है कि उन्हें घर तोड़ने की धमकी दी जा रही है.

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 24 घंटे में मेरे कार्यालय को अचानक अवैध घोषित कर दिया गया. उन्होंने (BMC) फर्नीचर और रोशनी सहित अंदर का सब कुछ नष्ट कर दिया है और अब मुझे धमकी मिल रही है कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे. मुझे खुशी है कि फिल्म माफिया ने अच्छा सीएम चुना है.

अभिनेत्री ने अपने दूसरे ट्वीट में उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग का नाम लिखा. उन्होंने कहा- आओ, तुम मेरे काम की जगह को तोड़ दो, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहता हूं कि दुनिया देखे मेरे साथ क्या हो रहा है?, चाहे मैं जीऊं या मर जाऊं, मैं आपको एक्सपोज करती रहूंगी.

इससे पहले कंगना रनौत ने ट्वीट में एक वीडियो जारी कर कहा कि उद्धव ठाकरे तू क्या समझता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत अच्छा काम किया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है.

उन्होंने आगे कहा कि अब मुझे लगता है कि तुमने मेरे ऊपर बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पता था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीतती होगी. आज मैंने महसूस किया और मैं देश को वचन दूती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी.

अभिनेत्री कंगना ने कहा कि मुझे पता था ये हमारे साथ होगा तो होगा. लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कि इसके कोई मायने हैं और उद्धव ठाकरे ये जो क्रुरता और आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ, क्योंकि इसके कुछ मायने हैं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र. इस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा- तुमने जो किया अच्छा किया #DeathOfDemocracy