logo-image

अयोध्या में वाडरें का नाम कल्याण सिंह, अशोक सिंघल के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा

अयोध्या में वाडरें का नाम कल्याण सिंह, अशोक सिंघल के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा

Updated on: 05 Jul 2022, 06:20 PM

अयोध्या:

अयोध्या नगर निगम ने परिसीमन के बाद यहां के वाडरें का नाम राम मंदिर आंदोलन के नायकों कल्याण सिंह और अशोक सिंघल के नाम पर रखने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है।

प्रस्ताव में महंत अभिराम दास के नाम पर एक वार्ड का नाम बदलने का भी आह्वान किया गया है, जो कि मंदिर आंदोलन के वास्तुकारों में से एक, राठहवेली वार्ड को शहीद वीर अब्दुल हमीद वार्ड, बेगमगंज गढ़ैया वार्ड को अंबेडकर वार्ड, फतेहगंज वार्ड को जय प्रकाश नारायण वार्ड और हैदरगंज वार्ड को नानकपुरा वार्ड के रूप में नामित किया गया है।

बता दें कि अयोध्या में कुल 60 वार्ड हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.