ट्रैक्टर रैली हादसे में मारे गए किसान के परिवार से मिलने के लिए प्रियंका का काफिला निकला

प्रियंका गांधी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर का दौरा करेंगी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर के दौरे के लिए निकल चुकी हैं. इस काफिले में प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू, पूर्व सांसद पी एल पूनिया,जितिन प्रसाद, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास, अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष नदीम जावेद भी साथ हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि पिछले महीने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान नवरीत का ट्रैक्टर एक पुलिस बैरिकेड से टकरा गया था और उस हादसे में उसकी जान चली गई थी. इस हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया था जिसमें यह देखा गया था कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रैक्टर पलट जाता है और कुछ लोगों के ऊपर गिर जाता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि इस दुर्घटना के कारण ही उसकी मौत हुई थी.

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में पैठ जमाने की तैयारी में कांग्रेस, कोने-कोने में पहुंचेगा प्रियंका गांधी का कैलेंडर

यह घटना 26 जनवरी को उस समय घटित हुई, जब ट्रैक्टरों पर सवार सैकड़ों किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने के बाद नई दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में खूब उत्पात मचाया था. उग्र हो चुके किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू-गैस के गोले भी दागे. पुलिस उन्हें मध्य दिल्ली में इंडिया गेट और राजपथ की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रही थी.

यह भी पढ़ेंःकृष्णानंद राय की पत्नी और बीजेपी विधायक अलका राय का प्रियंका गांधी पर हमला, बोलीं- हत्यारे मुख्तार अंसारी को बनाया राज्य अतिथि

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पें भी देखी गईं, क्योंकि किसानों के एक समूह ने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की.

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan 26-january-tractor-rally kisan-tractor-rally farmer-protest Priyanka Gandhi will Meet family of farmer priyanka-gandhi-vadra
      
Advertisment