/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/06/priyanka-gandhi-ram-mandir-71.jpg)
किसानों के आंदोलन पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला, कही ये बात( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्र के तीन नई कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर उतरे हुए हैं. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. किसानों को दिल्ली में जंतर-मंतर और रामलीला मैदान पर जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में पिछले 3 दिनों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. किसानों के आंदोलन पर राजनीति भी जमकर हो रही है. किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस भी समर्थन दे रही है और लगातार केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में आए भज्जी, सरकार से की ये मांग
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए. जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है, मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं. दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत?'
भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 28, 2020
जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है।
मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं।
दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत? pic.twitter.com/rm7CFmaWAL
यह भी पढ़ें: निरंकारी मैदान में किसानों की व्यवस्था जारी, बड़े-बड़े राजनीतिक बैनर लगाए गए
इससे पहले प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कहा, 'किसानों की आवाज दबाने के लिए पानी बरसाया जा रहा है. सड़कें खोदकर रोका जा रहा है, लेकिन सरकार उनको ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि MSP का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है. एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए.'