logo-image

प्रधानमंत्री मोदी आज 'स्टार्टअप इंडिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन' को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्टार्टअप इंडिया अंतर्राष्ट्रीय समिट को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ग्लोबल समिट में हिस्सा लेंगे.

Updated on: 16 Jan 2021, 08:34 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्टार्टअप इंडिया अंतर्राष्ट्रीय समिट को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ग्लोबल समिट में हिस्सा लेंगे और प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. यह दो दिवसीय समिट शुक्रवार को शुरु हुआ था. आज इसका दूसरा और अंतिम दिन है. स्टार्टअप इंडिया अंतर्राष्ट्रीय समिट का आयोजन वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय के उद्योग तथा आतंरिक व्यापार विभाग द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Corona Vaccination: दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक जानें वैक्सीनेशन के लिए कैसे हैं इंतजाम

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से स्टार्टअप पर इस वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है. यह सम्मेलन 16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्‍च की गई स्टार्टअप इंडिया पहल की 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहा है. इस शिखर सम्मेलन में घरेलू कंपनियों, एशियाई देशों और अन्य वैश्विक उद्यमों के प्रतिनिधि शामिल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE: 9वें दौर की वार्ता भी रही असफल, सरकार और किसान अपने अपने रुख पर अड़े 

इस शिखर सम्मेलन में सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड), भारतीय रिजर्व बैंक, सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) और सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) जैसे नियामक प्राधिकरण ने भी भाग लिया है इसके अलावा वैश्विक एवं घरेलू वेंचर कैपिटल फंड भी सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.