Happy Diwali 2020: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

देश में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
President Ramnath Kovind-PM Narendra Modi

Happy Diwali: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

देश में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई एक-दूसरे को खुशियों के इस पावन त्योहार की बधाई दे रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति कोविंद ने देश-विदेश में रहने वाले सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि प्रसन्नता और प्रकाश का यह भव्य त्योहार हमारे देश के प्रत्येक घर में खुशी, शांति और समृद्धि लाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिव्य दीपोत्सव: अयोध्या ने गिनीज बुक में दर्ज कराया रिकॉर्ड

राष्ट्रपति ने लोगों से प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दिवाली मनाने की अपील की है और साथ ही प्रकृति का सम्मान करने की बात कही है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'त्योहार हमें मानवता की सेवा के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. आइए, इस अवसर पर, समाज के गरीबों, निराश्रितों और जरूरतमंद लोगों के लिए आशा और समृद्धि का दीपक बनने का संकल्प लें, जिस प्रकार एक दीपक अपना प्रकाश साझा करके कई दीपकों को रोशन करता है, उसी प्रकार हमारी खुशियों को साझा करता है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. यह त्योहार सभी को प्रसन्नता दे. सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता BJP सांसदों को दिवाली गिफ्ट के रूप में दिए आलू-प्याज 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिवाली की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दीपावली का यह पवित्र पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि लाए, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.'

जबकि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को दिवाली की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार इस बात की याद दिलाता है कि दानवी शक्तियों का दमन करते रहने की और समाज में अच्छाई और सौहार्द लाने की जरूरत है. नायडू ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है और भगवान राम के जीवन के आदर्श विचारों में हमारे विश्वास को और सुदृढ़ करती है.

Happy Diwali President Ramnath Kovind दिवाली PM Narendra Modi
      
Advertisment