Advertisment

अंबाला में राफेल के स्वागत की तैयारी शुरू, एयरबेस का 3 किमी एरिया नो ड्रोन जोन घोषित

राफेल (Rafale) को लेकर अंबाला एयरबेस में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Rafale

अंबाला में राफेल के स्वागत की तैयारी शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा गेमचेंजप राफेल फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर चुका है. यह अपने एकमात्र पड़ाव यूएई तक आ चुका है. यहां से सीधे भारत के लिए उड़ान भरेगा. फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई को भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. बुधवार को ये राफेल अंबाला एयरबेस पर उतरेंगे. इसे लेकर अंबाला एयर बेस स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.  

यह भी पढ़ेंः Google ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, जून 2021 तक कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम

अंबाला में एयरबेस को लेकर बंदोबस्त की जानकारी देते हुए अंबाला छावनी के डीएसपी राम कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि ये अंबाला के लिए गर्व की बात है और अगर कोई नियमों की उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. अंबाला से चीन सीमा की दूरी करीब 300 किमी है. इसलिए इन राफेल विमानों को यहीं रखा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: धौलपुर में बंदूक के बल पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

भारत का फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों को लेकर 2016 में समझौता हुआ था. इसके बाद भारत को मिलने वाले राफेल विमानों की यह पहली खेप है. समझौते के मुताबिक 2 साल में भारत को 36 राफेल विमान मिलने हैं. 5 राफेल विमान बुधवार को अंबाला पहुंच रहे हैं. इन्हें वायु सेना के बेड़े में शामिल कि जाएगा. फाइनल इंडक्शन सेरेमनी अगले महीने के दूसरे पखवाड़े में होगी. इन राफेल को दो स्क्वॉड्रन में शामिल किया जाएगा. पहला स्क्वाड्रन पश्चिमी क्षेत्र के अंबाला से ऑपरेशनल होगा तो वहीं दूसरा पश्चिम बंगाल में हाशिमारा में तैनात होगा.

Source : News Nation Bureau

Rafale in india rafale fighter jet Ambala Airbase
Advertisment
Advertisment
Advertisment