राजस्थान: धौलपुर में बंदूक के बल पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

राजस्थान में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. धौलपुर जिले में एक 27 साल की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Crime

राजस्थान: धौलपुर में बंदूक के बल पर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. धौलपुर जिले में एक 27 साल की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के साथ आधा दर्जन युवकों ने बंदूक के बल पर कथित रूप से सामूहिक बलात्कार (Rape) किया है. यह मामला धौलपुर जिले के सैपऊ इलाके का है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोती लड़कियों के कपड़े और अंतर्वस्त्र काट करता था गंदा काम, एक दिन पकड़ा गया और फिर...

पीड़िता के मुताबिक, वह 25 जुलाई को अपने घर से मंदिर पर पूजा करने गई थी. तभी एनएच-123 पर ओवर ब्रिज के पास कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आ गए. जिन्होंने महिला के सामने बाइक को आगे लाकर रोक दिया. इसके बाद आरोपियों ने कट्टा निकाला और महिला को जबरन पकड़कर एक खाली प्लॉट में ले गए. महिला का आरोप है कि यहां उन युवकों ने कट्टे के बल पर डराया-धमकाया और फिर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया.

पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर वहां फरार हो गए. घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: खुद को आर्मी का मेजर बता पुलिस पर झाड़ने लगा रौब, ID कार्ड देखा तो खुला भेद

इससे पहले 25 जुलाई को अलवर जिले में 13 साल की एक नाबालिग से कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस बारे में नारायणपुर थाने में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीड़िता के परिवार वालों का आरोप था कि निजी स्कूल के प्रबंधक, अध्यापक व अन्य एक साल से नाबालिग से बलात्कार कर रहे थे. प्राथमिकी में स्कूल की तीन महिला अध्यापकों के भी नाम हैं. स्कूल कर्मचारियों के साथ साथ कुछ गांववालों के नाम भी मामले में हैं.

rape Dholpur rajasthan Rajasthan News
      
Advertisment