Advertisment

जम्मू-कश्मीर के सुदूर नवापाची से सेना ने गर्भवती महिला को किया रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर के सुदूर नवापाची से सेना ने गर्भवती महिला को किया रेस्क्यू

author-image
IANS
New Update
Pregnant woman

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर नवापाची इलाके से गर्भवती महिला को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गंभीर हालत में गर्भवती महिला को सुदूर सर्दियों के अलग-थलग क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया और सेना द्वारा वायु सेना के मदद से महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

सेना ने कहा कि महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सेना ने कहा, भारतीय सेना इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में लोगों की कठिनाइयों को कम करने में मदद कर रही है, सर्दियों के दौरान जहां सड़क मार्ग बंद होने के कारण क्षेत्र पूरी तरह से कटा रहता है। भारतीय सेना हमेशा क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के अलावा लोगों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता प्रदान करती रही है। स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment