/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/07/19-68.jpg)
alia bhatt saree looks( Photo Credit : social media)
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट का लुक दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. भारत की मशहूर एक्ट्रेस आलिया मेट गाला के रेड कार्पेट पर साड़ी में वॉक करती नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं. आलिया इन तस्वीरों में डिजाइनर सब्यसांची की फ्लोरल साड़ी पहनी नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. बता दें कि, आलिया भट्ट न सिर्फ अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग, बल्कि कमाल के फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती है. ठीक इसी का एक उम्दा नमुना उन्होंने मेट गाला पर पेश किया...
आलिया का ये खूबसूरत अंदाज देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनका ये लुक हर भारतीय के लिए काफी ज्यादा प्राउड मोमेंट हैं. आलिया के जरिए दुनियाभर की निगाहें एक बार फिर हमारे देश की सभ्यता पर है. चलिए तस्वीरों में देखते हैं आलिया के ये शानदार लुक...
alia bhatt at the met gala 2024 in a saree representing her culture globally and pap screaming her name outta their lungs, she came a long way pic.twitter.com/RK6nIQBrl7
— 𓅪 (@alfiyastic) May 6, 2024
गौरतलब है कि, आलिया ने अपने इस साड़ी लुक को हेयर एसेसरी और मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया. खासतौर पर आलिया की अदाएं और उनकी स्माइल ने दुनियाभर को उनका दीवाना बना दिया. कुछ वीडियोज में तो इंटरनेशनल पैपराजी भी आलिया की एक झलक के लिए बार बार उनका नाम चिल्लाते नजर आएं. आलिया का लुक देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा क्वीन लग रही हो. वहीं दूसरे ने लिखा आलिया का लुक टू द प्वाइंट है.
Source : News Nation Bureau