पीएम मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा पर वर्चुअल ग्लोबल समारोह को करेंगे संबोधित

इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बुद्ध पूर्णिमा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीनोट स्पीकर के रूप में संबोधित करेंगे और इसका लाइव प्रसारण बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर, नेपाल स्थित लुंबिनी और श्रीलंका के कैंडी से एक साथ किया जायेगा.

इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बुद्ध पूर्णिमा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीनोट स्पीकर के रूप में संबोधित करेंगे और इसका लाइव प्रसारण बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर, नेपाल स्थित लुंबिनी और श्रीलंका के कैंडी से एक साथ किया जायेगा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा पर वर्चुअल ग्लोबल समारोह को करेंगे संबोधित( Photo Credit : न्यूज नेशन)

महात्मा बुद्ध की 2565वीं जयंती बुद्ध पूर्णिमा (Mahatma Buddha) यानी बुधवार को मनायी जायेगी. कोरोना महामारी के कारण बुद्ध पूर्णिमा समारोह एक वर्चुअल बैशाख दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )  लाइव प्रसारण के जरिए बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बुद्ध पूर्णिमा दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीनोट स्पीकर के रूप में संबोधित करेंगे और इसका लाइव प्रसारण बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर, नेपाल स्थित लुंबिनी और श्रीलंका के कैंडी से एक साथ किया जायेगा. लाइव प्रसारण में भारत, नेपाल, वियतनाम, भूटान, श्रीलंका, मंगोलिया देशों से लाइव प्रार्थना होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पंजाब के शिक्षा मंत्री ने रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर की ये मांग

सुतपाठ में महाबोधि मंदिर के बौद्ध भिक्षु ही शामिल होंगे

26 मई को प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक महाबोधि मंदिर के बोधिवृक्ष के नीचे सूत्रपाठ किया जाता है. सुतपाठ में महाबोधि मंदिर के बौद्ध भिक्षु ही शामिल होंगे. कोरोना महामारी के कारण गर्भगृह के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. 10 बजे भगवान बुद्ध को पायस(खीर) अर्पित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अब पानी में मिला कोरोना: एक्सपर्ट बोले- पानी से संक्रमण फैलेगा या नहीं, यह रिसर्च का विषय

शाम छह बजे मंदिर परिसर में दीप जलाये जायेंगे और विश्व शांति की कामना की जायेगी

शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक महाबोधि मंदिर में दीपदान होगा.  इधर, बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके तहत मंदिर के गर्भगृह स्थित महात्मा बुद्ध की मूर्ति पर चीवर व खीर अर्पित किये जायेंगे और उसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के समक्ष फूल अर्पित कर बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सुत्त पाठ किया जायेगा. शाम छह बजे मंदिर परिसर में दीप जलाये जायेंगे और विश्व शांति की कामना की जायेगी.

यह भी पढ़ें : 18 रेड ज़ोन जिलों में होम आइसोलेशन लगभग बंद किये जायेंगे : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

 

HIGHLIGHTS

  • महात्मा बुद्ध की 2565वीं जयंती बुद्ध पूर्णिमा यानी बुधवार को मनायी जायेगी
  • कोरोना महामारी के कारण बुद्ध पूर्णिमा समारोह एक वर्चुअल बैशाख दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव प्रसारण के जरिए बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
Narendra Modi Mahatma Buddha ‪‪budha purnima may 2021 2565th birth anniversary महात्मा बुद्ध
      
Advertisment