9 जुलाई को होगा ग्लोबल इंडिया वीक का आगाज, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

कोरोना वायरस महामारी और चीन के साथ सीमा मुद्दे पर बने तनावपूर्ण हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार वैश्विक स्तर पर भाषण देंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस महामारी और चीन के साथ सीमा मुद्दे पर बने तनावपूर्ण हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार वैश्विक स्तर पर भाषण देंगे. पीएम मोदी 9 जुलाई यानी गुरुवार को इंडिया ग्लोबल वीक 2020 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे, जिसमें दुनियाभर के 30 देशों के 5 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है.

Advertisment

यह भी पढे़ंः जनता बताएगी कौन चूहा और कौन बिल्ली, धार में कमलनाथ का BJP पर हमला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार से ब्रिटेन में आयोजित ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ में एक प्रमुख विश्वव्यापी संबोधन देंगे, जिसमें भारत के व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर, उनके ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा वक्ता अपने विचार रखेंगे. ग्लोबल इंडिया वीक 2020 का 9 जुलाई से आगाज होगा. ब्रिटेन में ग्लोबल इंडिया वीक कार्यक्रम 9 से 11 जुलाई तक चलेगा.

इंडिया इंक ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ मनोज लाडवा ने कहा कि जैसा कि विश्व कोविड-19 की छाया से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है, भारत अपनी अपार प्रतिभा, अपनी तकनीकी क्षमता और नेतृत्व के लिए बढ़ती चाह के साथ वैश्विक मामलों में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहा है. मुझे विश्वास है कि भारतीय प्रधानमंत्री का दुनिया को दिये जाने वाला संदेश नयी शुरुआत करने से संबंधित होगा.

यह भी पढे़ंः CPL में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे प्रवीण ताम्बे, शाहरुख खान की टीम TKR में हुए शामिल

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह तीन दिवसीय कार्यक्रम ऑनलाइन मंच पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, विमानन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भारत की ओर से प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं.

ब्रिटेन की ओर से प्रिंस चार्ल्स आयोजन में एक विशेष संबोधन देंगे. इनके अलावा विदेश मंत्री डोमिनिक राब, गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज़ ट्रस संबोधित करेंगे.

UK India China India Global week 2020 corona-virus PM modi
      
Advertisment