logo-image

मनमोहन पर हमला, नोटबंदी की तारीफ और क्या कहा पीएम मोदी ने, 10 प्वाइंट्स में समझें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से सीखें।

Updated on: 09 Feb 2017, 12:06 AM

highlights

  • पीएम मोदी ने कहा, बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से सीखें
  • पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, आरबीआई की स्वायत्ता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए
  • नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा, दुनिया में कहीं इतना बड़ा और व्यापक निर्णय नहीं हुआ

नई दिल्ली:

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है वहीं पीएम मोदी भी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हैं। बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से सीखें।

पीएम मोदी के संबोधन की 10 खास बातें 

1. पीएम मोदी ने कहा, 'मनमोहन सिंह देश की आर्थिक गतिविधियों से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। इस दौरान इतने घोटाले हुए, लेकिन उन पर एक भी आरोप नहीं लगा। रेनकोट पहनकर नहाना तो कोई उनसे सीखे।' मनमोहन पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ। जिसके बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सदन से वॉक आउट किया।

2. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'गोडबोले जी की किताब में लिखा है कि इंदिरा जी के समय एक अफसर ने कहा था कि वह नोटबंदी के खिलाफ थीं क्‍योंकि उनका कहना था कि उन्‍हें चुनाव भी लड़ना होता है।'

3. राज्यसभा में पीएम मोदी ने वांचू कमेटी का भी जिक्र करते हुए कहा, 'जब वांचू कमेटी ने रिपोर्ट दिया था तब काला धन और नकद तक ही समस्‍याएं सीमित थीं। लेकिन बाद में आतंकवाद, नक्‍सलवाद, ड्रग्‍स के कारोबार समेत कई क्षेत्रों में समस्‍या फैल गई थी।'

4. पीएम मोदी ने कहा कि सीताराम येचुरी जी की विचारधारा हमसे अलग है, लेकिन इस विषय पर मैं सोचता था कि वह हमारे साथ होंगे।

5. आरबीआई पर विपक्ष के रूख पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझपर या सरकार पर विपक्ष द्वारा हमला किया जाना तो समझ में आता है, लेकिन आरबीआई को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। आरबीआई की स्वायत्ता पर सवाल नहीं उठाना चाहिए और न ही आरबीआई गवर्नर को राजनीति में घसीटना चाहिए। आरबीआई एक संवैधानिक संस्था है, जिसका गौरव बरकरार रखना चाहिए।'

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के अपने फैसले को उचित ठहराते हुए कहा कि नोटबंदी राजनीतिक फैसला नहीं है और न ही यह किसी राजनीतिक दल को परेशान करने की लड़ाई है।

7. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुनिया में कहीं इतना बड़ा और व्यापक निर्णय नहीं हुआ, इसलिए दुनिया के अर्थशास्त्रियों के पास भी इसके मूल्यांकन के लिए कोई मापदंड नहीं है।'

और पढ़ें: पीएम का मनमोहन सिंह पर तंज, कांग्रेस का वॉकआउट,कहा मांफी मांगें मोदी

8. पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा नक्सलवादियों ने समर्पण किया है। सरकार ने असम के चाय बागान मजदूरों को बैंक खाते खुलवाए। इस कारण उन्हें पूरा वेतन मिलने लगा। जब इतनी ज्यादा धनराशि बैंकों के पास आई तो कर्ज देने की ताकत बढ़ी और ब्याज दर कम हुई।'

9. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को कड़ा फैसला कहते हुए उसके बाद आई परेशानियों की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, 'परेशानियां तो आईं, लेकिन क्या परेशानियों के कारण कुछ करना छोड़ देना चाहिए?'

10. प्रधानमंत्री ने कहा, 'ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता का मिजाज कुछ है और नेताओं का मिजाज उनसे अलग। इस बार सरकार और जनता साथ-साथ थी।'