logo-image

PM मोदी बोले- 29 श्रम कानूनों को 4 सरल लेबर कोड्स में बदला गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लेबर मंत्रियों के राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को संबोधित किया है.

Updated on: 25 Aug 2022, 06:24 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लेबर मंत्रियों के राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि अमृतकाल में विकसित भारत के निर्माण के लिए हमारे जो सपने हैं, जो आकांक्षाएं हैं, उन्हें साकार करने में भारत की श्रम शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है. इसी सोच के साथ देश संगठित और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों श्रमिक साथियों के लिए निरंतर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें : पैगंबर पर विवादित कमेंट : BJP से निलंबित नेता टी राजा सिंह फिर गिरफ्तार

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे अनेक प्रयासों ने श्रमिकों को एक तरह का सुरक्षा कवच दिया है. ऐसी योजनाओं की वजह से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के मन में ये भाव जगा है कि देश उनके श्रम का भी उतना ही सम्मान करता है.

उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि जैसे जरूरत के समय देश ने अपने श्रमिकों का साथ दिया, वैसे ही इस महामारी से उबरने में श्रमिकों ने भी पूरी शक्ति लगा दी है. आज भारत फिर से दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ कर रही अर्थव्यवस्था बना है तो इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे श्रमिकों को ही जाता है. एक वर्ष में ही इस पोर्टल से 400 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले करीब 28 करोड़ श्रमिक जुड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें : सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री : गोवा पुलिस ने धारा-302 में दर्ज की FIR

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के हर श्रमिक को सामजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए किस तरह काम हो रहा है उसका एक उदाहरण ई-श्रम पोर्टल भी है. ये पोर्टल पिछले वर्ष शुरू किया गया था, ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए आधार से जुड़ा नेशनल डेटाबेस बन सके. बीते 8 वर्षों में हमने देश में गुलामी के दौर के और गुलामी की मानसिकता वाले कानूनों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. देश अब ऐसे लेबर कानूनों को बदल रहा है, रिफॉर्म कर रहा है, उन्हें सरल बना रहा है. इसी सोच से 29 लेबर कानूनों को 4 सरल लेबर कोड्स में बदला गया है.

उन्होंने आगे कहा कि देश का श्रम मंत्रालय अमृतकाल में वर्ष 2047 के लिए अपना विजन भी तैयार कर रहा है.
भविष्य की जरूरत है- flexible work places, work from home ecosystem.
भविष्य की जरूरत है- flexi work hours.

यह भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा- शरीर पर मिले चोट के निशान

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम flexible work place जैसी व्यवस्थाओं को महिला श्रमशक्ति की भागीदारी के लिए अवसर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस 15 अगस्त को लाल किले से मैंने देश की नारीशक्ति की संपूर्ण भागीदारी का आह्वान किया है.