logo-image

मन की बात में नदी, स्वच्छता पर जोर, प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती पर एक और रिकॉर्ड बनाने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. ये 81वां एपिसोड था. रविवार को विश्व नदी दिवस भी है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में नदियों के महत्व और उनकी स्वच्छता के बारे में जिक्र किया.

Updated on: 26 Sep 2021, 12:40 PM

highlights

  • मन की बात' का यह 81वां एपिसोड था
  • कहा- छोटी बातों से बड़े परिवर्तन आते हैं
  • मेरे उपहारों की नीलामी का पैसा नमामि गंगे मिशन को जाएगा 

  

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. ये 81वां एपिसोड था. रविवार को विश्व नदी दिवस भी है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में नदियों के महत्व और उनकी स्वच्छता के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आजादी की जंग में खादी का जो गौरव था, वही गौरव आज युवा पीढ़ी खादी को दे रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट से देश की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता आ रही है. पीएम मोदी ने कहा, 'नदी हमारे लिए भौतिक वस्तु नहीं, बल्कि जीवंत इकाई है. तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में उन स्वतंत्रता सेनानियों को भी देश के सामने लाना है, जिनकी 75 सालों में कोई चर्चा नहीं हुई. साथ ही कहा कि मेरे उपहारों की नीलामी से मिलने वाला पैसा नमामि गंगे मिशन को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : UNGA में 22 मिनट तक बोले PM मोदी, जानिए उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें

गांधी जयंती पर खादी खरीदने का रिकॉर्ड बनाएं
मोदी ने कहा कि आज आजादी के 75वें साल में हम संतों से कह सकते हैं कि आजादी की जंग में जो गौरव खादी का था, वही गौरव आज की युवा पीढ़ी खादी को दे रही है. दिल्ली के खादी शो रूम में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ, ऐसे कई दिन हुए. पीएम मोदी ने कहा कि 2 अक्तूबर को गांधी जी के जन्मदिन पर एक बार फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाएं. प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटी बातों से बड़े परिवर्तन आते हैं. महात्मा गांधी के जीवन को देखेंगे तो महसूस करेंगे कि छोटी बातों को लेकर उनके जीवन में कितनी अहमियत थी और छोटी-छोटी बातों से उन्होंने बड़े संकल्पों को कैसे साकार किया. साफ-सफाई के आंदोलन ने आजादी के आंदोलन को ऊर्जा दी थी. गांधी ने ही स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने का काम किया था.

जनधन खाते खोलने के बाद कम हुआ भ्रष्टाचार 
मोदी ने कहा कि जनधन खातों को लेकर जो अभियान शुरू किया उसकी वजह से गरीबों के हक का पैसा उनके खातों में जा रहा है। भ्रष्टाचार में कमी आई है. इसमें टेक्नोलॉजी मदद कर सकती है. आज गांव देहात में भी यूपीआई से लेनदेन की दिशा में सामान्य आदमी जुड़ रहा है. पिछले अगस्त में यूपीआई से 355 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज औसतन 6 करोड़ रुपये का डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहा है.
 
लोगों के प्रयास से आगे बढ़ रहा नमामि गंगे अभियान
मोदी ने कहा कि आज तक एक विशेष ई-नीलामी चल रही है. मुझे मिले उपहारों की नीलामी हो रही है.  इससे आने वाला पैसा नमामि गंगे को ही दिया जाएगा. देशभर में नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए, पानी की स्वच्छता के लिए सरकार और समाजसेवी संगठन निरंतर कुछ न कुछ करते रहते हैं। कुछ लोग ऐसे कामों के लिए अपने आपको समर्पित कर चुके हैं। यही आस्था और प्रयास हमारी नदियों को बचाए हुए है.

जब नदी पानी से भर जाती है तो मन को सुकून मिलता है
तमिलनाडु के वेल्लोर में एक नदी नागा बहती है. बरसों पहले सूख गई थी। इस वजह से वहां का जलस्तर नीचे चला गया था। वहां की महिलाओं ने नदी को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। जनभागीदारी से नहरें खोदीं, चकडैम और रीचार्ज कुएं बनाए। आज वो नदी पानी से भर गई है। जब नदी पानी से भर जाती है तो मन को जो सुकून मिलता है उसका मैंने अनुभव किया है।

कोरोना ने हर देशवासी को बहुत कुछ सिखाया है

मोदी ने कहा कि आज हम लोगों की जिंदगी का हाल ये है कि एक दिन में सैकड़ों बार कोरोना शब्द हमारे कान पर गूंजता है, 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी कोविड-19 ने हर देशवासी को बहुत कुछ सिखाया है। हेल्थकेयर और वेलनेस को लेकर आज जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ी है। 


पंडित दीनदयाल की सोच से सीखने की जरूरत

पीएम मोदी ने कहा पंडित दीनदयाल ने सीख दी कि हमारे पास जो कुछ भी है, वो देश की वजह से ही तो है इसलिए देश के प्रति अपना ऋण कैसे चुकाएंगे, इस बारे में सोचना चाहिए। ये आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ा सन्देश है।.

पिछले अगस्त महीने में यूपीआई से 355 करोड़ लेनदेन हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले अगस्त महीने में यूपीआई से 355 करोड़ लेनदेन हुए। आज औसतन छह लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का डिजिटल पेमेंट यूपीआई से हो रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता, पारदर्शिता आ रही है। 

कभी भी छोटी बात को छोटी मानने की गलती नहीं करनी चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि कभी भी छोटी बात को और छोटी चीज को छोटी मानने की गलती नहीं करनी चाहिए। अगर महात्मा गांधी जी के जीवन की तरफ हम देखेंगे तो हम हर पल महसूस करेंगे कि छोटी-छोटी बातों की उनके जीवन में कितनी बड़ी अहमियत थी और छोटी-छोटी बातों को ले करके बड़े बड़े संकल्पों को कैसे उन्होंने साकार किया था। हमारे आज के नौजवान को ये जरूर जानना चाहिए कि साफ-सफाई के अभियान ने कैसे आजादी के आंदोलन को एक निरंतर ऊर्जा दी थी. 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

बिहार और पूरब में छठ महापर्व मनाया जाता है
नदियों को हम मां का दर्जा देते हैं

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

नदियां एक भौतिक वस्तु नहीं हमारे लिए एक इकाई है 
भारत में स्नान करते समय श्लोक बोलने की परंपरा रही है 

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon


विश्व नदी दिवस परंपराओं से जोड़ने वाला दिवस है

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon


वैक्सीन के सुरक्षा के चक्र से कोई छूटना नहीं चाहिए

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon


हर्बल उत्पादन किसानों किसानों और नौजवानों को भी आगे बढ़ाने में सहायक

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon


वैश्विक महामारी कोविड-19 ने आज हम सभी को बहुत कुछ सिखाया है

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

आज औसत 6 करोड़ से ज्यादा का पेमेंट UPI से हो रहा है

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

साबरमती का पानी आज मन को प्रफुल्लित करता है
साफ-सफाई के अभियान ने आजाजी को एक ऊर्जा दी थी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

नदियों के किनारे कल्पवास करने की परंपरा रही है

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

हर्बल उत्पान को लेकर दुनियाभर में एक अलग जिज्ञासा बढ़ी है

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon


हमें एक और लड़ाई को याद रखनी है और वह है कोरोना की लड़ाई

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon


लोगों में हेल्थकेयर और वेलनेस को लेकर आज जिज्ञासा बढ़ी है

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon


2 अक्तूबर को गांधी जी के जन्मदिन पर एक बार फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाएं

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

एलोवेरा के किसानों को कोविड महामारी के दौरान अच्छी कमाई हुई

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon


तमिलनाडु में बरसों पहले सुख चुकी नदी नागानधी फिर से पुनर्जीवित हो रही है

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon


दीन दयाल जी के बारे में युवा जानने की कोशिश करें

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon


5000 से ज्यादा नवोदित लेखक आजादी के जंग की कथाओं को खोज रहे हैं

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

गांव देहात में भी लोग FIN-TECH UPI से डिजिटेल लेनदेन कर रहे हैं

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

नदियों को हम मां का दर्जा देते हैं
छठ पूजा को देखते हुए घाटों की सफाई शुरू गई होगी


 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon


विश्व नदी दिवस परंपराओं से जोड़ने वाला दिवस है

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon


आजादी का अमृत महोत्सव में लिखने वाले लोग इतिहास बनाएंगे

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon


आज खादी और हैंडलूम का उत्पादन कई गुना बढ़ चुका है

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

जनधन खातों की वजह से गरीबों के खाते में उनके हक का पैसा आ रहा है

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

भारत में कोने-कोने में कम से कम एक बार नदी उत्सव तो मनानी ही चाहिए

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

आजकल एक विशेष ई नीलामी चल रही है

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

शास्त्रों में नदियों को जरा सा प्रदूषण करने पर गलत बताया गया है 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon


नदियां एक भौतिक वस्तु नहीं बल्कि हम सबके लिए एक जीवंत इकाई है

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon


आज देश में दिव्यांजगनों के कल्याण के लिए काम हो रहे हैं

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

आज FIN-TECH का बहुत महत्व बढ़ रहा है

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

नदियों को हम मां का दर्जा देते हैं - मोदी

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

विश्व नदी दिवस परंपराओं से जोड़ने वाला दिवस है

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

सभी लोगों के प्रयास से नमामि गंगे अभियान आगे बढ़ रहा है

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

मन की बात में अपने विचार साझा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी