प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों और व्यापार की दुनिया के लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं. 'लोकल गोज ग्लोबल - मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज फिजिकल, टेक्नोलॉजीकल और फाइनेंसियल कनेक्टिविटी की वजह से दुनिया हर रोज और छोटी होती जा रही है. ऐसे में हमारे Exports के Expansion के लिए दुनिया भर में नई संभावनाएं बन रही हैं. इस वक्त हमारा एक्सपोर्ट GDP का लगभग 20 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था के साइज़, हमारे Potential, हमारी मैन्युफेक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री के बेस को देखते हुए इसमें बहुत वृद्धि की संभावना है. तीसरा- एक्सपोर्टर्स के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चले. और चौथा फैक्टर, जो आज के इस आयोजन से जुड़ा है, वो है- भारतीय प्रॉडक्ट्स के लिए इंटरनेशनल मार्कट. एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए चार फैक्टर्स बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस बातचीत में ट्रेड और कॉमर्स सेक्टर से जुड़े देश के स्टेकहोल्डर भी हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी का ट्विटर से हटा ब्लू टिक हटा तो फैंस बोले, Koo आ जाइए
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहला- देश में मैन्यूफैक्चरिंग कई गुना बढ़े. दूसरा- ट्रांसपोर्ट की, लॉजिस्टिक्स की दिक्कतें दूर हों. Production Linked Incentive scheme से हमारी manufacturing की Scale ही नहीं बल्कि Global quality और efficiency का स्तर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. इससे आत्मनिर्भर भारत का, मेड इन इंडिया का नया ecosystem विकसित होगा. पीएम मोदी ने कहा कि देश को manufacturing और export के नए Global Champions मिलेंगे. हाल ही में सरकार ने Exporters को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले से हमारे Exporters को Insurance Cover के रूप में लगभग 88 हज़ार करोड़ रुपए का Boost मिलेगा. इसी प्रकार export incentives को rationalize करने से, WTO कंप्लायेंट बनाने से भी हमारे एक्सपोर्ट को बल मिलेगा.
यह भी पढ़ें : NIA ने केरल ISIS मॉड्यूल मामले में जुफरी जवाहर दामुदी को किया गिरफ्तार
दुनिया के अलग-अलग देशों में बिजनेस करने वाले हमारे एक्सपोर्टर्स बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं कि Stability का कितना बड़ा प्रभाव होता है. भारत ने retrospective taxation से मुक्ति का जो फैसला लिया है, वो हमारा कमिटमेंट दिखाता है, पॉलीसीज में consistency दिखाता है.
Source : News Nation Bureau