logo-image

महिलाओं को भी रात में काम करने की सुविधा कार्यस्थलों पर दी जाएः पीएम मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर होनी चाहिए।

Updated on: 13 Apr 2017, 06:04 PM

नई दिल्ली:

इंडियन मर्चेंट चैंबर में लेडिज विंग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में महिला शक्ति का बड़ा योगदान है। कार्यस्थल पर महिलाओं के नाइट शिफ्ट को लेकर उन्होंने कहा, 'महिलाओं को भी रात में काम करने की सुविधा कार्यस्थलों पर दी जाए।'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से महिलाओं को लाभ हो रहा है।

महिला सशक्तिकरण को लेकर पीएम ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है। इस दौरान सुकन्या समृद्धि योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा खाते खुले हैं।