स्टार्टअप हब बनने के लिए भारत के पास ये सुनहरा मौका है : रविशंकर प्रसाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल डिजिटल इंडिया मुहिम को आज पांच साल पूरे हो गए है. इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्टार्टअप कंपनियों के CEO के साथ बैठक में कहा कि भारत के स्टार्ट अप को लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Ravishankar

रविशंकर प्रसाद।( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल डिजिटल इंडिया मुहिम को आज पांच साल पूरे हो गए है. इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्टार्टअप कंपनियों के CEO के साथ बैठक में कहा कि भारत के स्टार्ट अप को लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए. आज हमारे सामने एक ऐसा अवसर है जिसके कारण हम स्टार्टअप हब बन सकते हैं. इसे लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए आज इसकी जरूरत है. आने वाले त्योहारों में लोगों की ज्यादा से ज्यादा मांग भारतीय सामानों की होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्टार्टअप हब बनने के लिए भारत के पास ये सुनहरा मौका है : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत की डिजिटल इकोनामी को हमें 1 ट्रिलियन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हमारे पास फैक्ट्रियों, एंटरटेनमेंट समेत तमाम तरह की इकोनामी है. लेकिन आने वाले वक्त में हमें AI यानी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस वाली इकोनामी बनन है.

ब्लॉकचेन को आने वाले भविष्य में एक इंपॉर्टेंट फैक्टर होगा, हमें इस पर भी ध्यान देना होगा. साइबर सिक्योरिटी के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं. लेकिन अब छोटे-छोटे साइबर सॉल्यूशन की बहुत जरूरत है.

यह भी पढ़ें- आमिर खान के स्टाफ के लोगों को हुआ था कोरोना, अब आई एक्टर की मम्मी की रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री रविसंकर प्रसाद ने कहा कि भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है. सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है. ब्राडबैंड को लेकर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में अभी भी लैंडलाइन का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. हम लैंडलाइन के जरिए ब्रॉडबैंड की सेवा का विस्तार करने की नीति बना रहे हैं. इसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi PM modi Digital India
      
Advertisment