logo-image

दिल्ली में नहीं दिखा चांद, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

दिल्ली में नहीं दिखा चांद, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

Updated on: 02 May 2022, 01:50 AM

नई दिल्ली:

भारत में ईद के चांद का रविवार को दीदार नहीं हुआ है। इस कारण अब भारत में मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। दिल्ली की जामा मस्जिद से शाही इमाम ने इस बात का ऐलान किया है। सऊदी समेत कई गल्फ देशों में कल ईद मनाई जा रही है।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सयैद शाबान बुखारी ने ऐलान किया, आज मुल्क में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद पर मंगलवार को मनाई जाएगी।

ईद के दिन घरों में शीर-खूरमा बनाया जाता है। लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा भी करते हैं। इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं। ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.