logo-image

राहुल, केजरीवाल, येचुरी ने पाकिस्तान के कायराना हरकत की निंदा की, जानें किसने क्या कहा

जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान के कायराना हरकत की विपक्षी दलों ने निंदा की है। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान को करारा जवाब दे।

Updated on: 01 May 2017, 09:06 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान के कायराना हरकत की विपक्षी दलों ने निंदा की है। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार से कहा है कि वह पाकिस्तान को करारा जवाब दे।

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक कृष्णा घाटी सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी करते हुए भारत के दो जवानों की हत्या कर दी और उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया।

भारतीय सेना के नॉर्दर्न कमांड ने कहा कि सीमावर्ती जिले पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में यह 'घृणित घटना' घटी।

कांग्रेस ने कहा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बर्बर और शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करते हैं। सरकार को घटना के पीछे जो हैं उनके खिलाफ कदम उठाना चाहिये और पाकिस्तान के सामने मामले को रखना चाहिये।'

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईराने के पूरान बयान का जिक्र करते हुए कहा कि क्या वह पीएम को चुड़ियां भेजेंगी?

उन्होंने कहा, 'यूपीए के कार्यकाल में इनकी महिला एमपी पीएम को चूड़ियां भेजना चाहती था। जब ऐसी घटना हुई। अब वो मंत्री हैं, क्या वह अपने पीएम को चूड़ियां भेजेंगी?'

और पढ़ें: पाकिस्तानी बर्बरता पर जेटली बोले- जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, शरीफ सरकार का इनकार

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से छह बड़े हमले कि ए गए। इसमें 41 जवान शहीद हो गए। यह एक चिंता का विषय है।'

शर्मा ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसके पास पाकिस्तान के बार-बार भारत पर हमले को रोकने के लिए 'कोई योजना' नहीं है।

केजरीवाल ने कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान की हरकत की निंदा की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारे जवानों के साथ बर्बरता और अमानवीयता की गई है, उसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें दृढ़ता और मजबूती से प्रतिक्रिया देनी चाहिए।'

येचुरी ने कहा
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि पाकिस्तान की इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, 'हमें ऐसी हरकतों के लिए मौका नहीं देना चाहिए। हमें अपने घर को और ज्यादा ठीक करने की जरूरत है।'

बीजेपी बोली
पूर्व गृहसचिव और बीजेपी सांसद आरके सिंहा ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान केवल एक ही भाषा समझता है। इसलिए हमें जरूरत है कि और पाकिस्तानी आर्मी को मारें और उसी तरह का जवाब दें।'

और पढ़ें: गुजरात में पीएम मोदी पर गरजे राहुल गांधी, कहा- वाइब्रेंट गुजरात से चुनिंदा लोगों को हुआ फायदा