15 अगस्त को लाल किले पर अलग होगा नजारा, PM को सलामी देने वाले जवान क्वारंटीन

इस बार 15 अगस्त को लाल किले का नजारा कुछ अलग देखने को मिलेगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जवान तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सलामी देने वाले जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
modi lal kila

15 अगस्त को लाल किले अलग होगा नजारा, सलामी देने वाले जवान क्वारंटीन( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए इस बार लाल किला (Red Fort) पर स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) कुछ अलग दिखाई देगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान गार्ड ऑफ ऑनर तो देंगे लेकिन इनकी संख्या सीमित कर 22 कर दी गई है. कोरोना वायरस को देखते हर छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हवाला कारोबार: चीनी नागरिक ने रची थी साजिश, मणिपुर की लड़की से शादी और...

कोरोना टेस्ट के बाद शामिल होंगे जवान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सिर्फ वही जवान शामिल होंगे जिनका कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराने के लिए सुबह करीब 7.21 बजे आएंगे. इससे पहले ध्वाजारोहण की रस्सी हैंडल करने वाली सैन्य महिला अफसर का कोरोना टेस्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस बार प्रधानमंत्री का भाषण भी छोटा कर दिया गया है. यह 45 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे का हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः सुशांत के परिवार से माफी मांगने के मूड में नहीं संजय राउत, बोले- लगेगा कि अब...

फोटोग्राफरों का भी होगा कोरोना टेस्ट
प्रधानमंत्री मोदी के करीब जाकर फोटो लेने वाले फोटोग्राफरों का भी कोरोना टेस्ट होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उसे फोटो खींचने का मौका मिलेगा. एजेंसी और सरकारी मीडिया को छोड़कर किसी भी प्राइवेट मीडिया के कैमरे नहीं होंगे. इस बार लाल किले पर वीवीआईपी की संख्या में भी भारी कटौती की जा सकती है. समारोह में इस बार नीचे फोरग्राउंड पर स्कूली बच्चे नही होंगे. पहले 3500 स्कूली बच्चे होते थे, अब केवल एनसीसी के 500 बच्चे ही होंगे. इनके बीच 6 फ़ीट की दूरी होगी.

Source : News Nation Bureau

red-fort कौन बनेगा करोड़पति 15 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 August corona-virus लालकिला PM Narendra Modi
      
Advertisment