चीन को घेरने का नया भारतीय पैंतरा, अब तिब्बती संस्कृति बनेगी हथियार

पाकिस्तान की नापाक चालों को लेकर भारतीय सेना के पास अच्छी समझ है. हालांकि चीन को लेकर ऐसा नहीं है. इसकी एक बड़ी वजह चीनी भाषा और उसकी पैंतरेबाजी है.

पाकिस्तान की नापाक चालों को लेकर भारतीय सेना के पास अच्छी समझ है. हालांकि चीन को लेकर ऐसा नहीं है. इसकी एक बड़ी वजह चीनी भाषा और उसकी पैंतरेबाजी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Tibet

तिब्बत संस्कृति को हथियार बनाएगी भारतीय सेना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारतीय सेना (Indian Army) ने अब चीन की दुखती नस यानी तिब्बत (Tibet) को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब वह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पीछे से चल रहे चीनी प्रोपेगंडा को मात देने में भी जुट गई है. इसके लिए सेना ने तिब्बत संस्कृति को हथियार बनाने का फैसला किया है. इसके तहत सेना के अधिकारी और जवान, तिब्बत के इतिहास, वहां की संस्कृति और भाषा का अध्ययन करेंगे. सैन्य अफसर इसके लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा  (LAC) के दोनों तरफ के तिब्बत की संस्कृति को समझेंगे. 

Advertisment

नापाक चालों की समझ, चीन की नहीं
गौरतलब है कि पाकिस्तान की नापाक चालों को लेकर भारतीय सेना के पास अच्छी समझ है. हालांकि चीन को लेकर ऐसा नहीं है. इसकी एक बड़ी वजह चीनी भाषा और उसकी पैंतरेबाजी है. ऐसे में अब इस रणनीति से काम लिया जाएगा. सूत्र के मुताबिक तिब्बत के अध्ययन का प्रस्ताव पहली बार अक्टूबर आर्मी कमांडरों के सम्मेलन में सामने आया था. अब शिमला स्थित आर्मी ट्रेनिंग कमांड ने तिब्बतोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री देने वाले सात संस्थानों की पहचान की है. वहां आर्मी अफसरों को तिब्बत के बारे में संक्षिप्त अध्ययन के लिए भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः  लाल किला हिंसा पर बोले गृह मंत्री अमित शाह, उपद्रवियों की जल्द पहचान हो

चीन की दुखती रग है तिब्बत
दरअसल, चीन के लिए तिब्बत एक दुखती रग है जिसे भारत ने अब तक नहीं छेड़ा है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ने 1954 में ही बड़ा मौका खो दिया जब चीन के साथ व्यापार समझौते के दौरान तिब्बत क्षेत्र को चीन का हिस्सा मान लिया. हालांकि अब एक एक्सपर्ट ने कहा, 'अगर आप चीन के साथ संघर्ष में तिब्बत कार्ड खेलना चाहते हैं तो आपको तिब्बत मामलों की विशेषज्ञता हासिल करनी होगी.'

यह भी पढ़ेंः वरुण धवन के बाद अब होगी श्रद्धा कपूर की शादी! शक्ति कपूर ने कही ये बात

इन सात संस्थानों की हुई पहचान
जिन सात संस्थानों का चयन किया गया है, वो हैं- दिल्ली यूनिवर्सिटी का बौद्ध अध्ययन विभाग, वाराणसी स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट फॉर हाइयर तिब्बतन स्टडीज, बिहार का नवा नालंदा महाविहार, प. बंगाल की विश्व भारती, बेंगलुरु स्थित दलाई लामा इंस्टिट्यूट फॉर हाइयर एजुकेशन, गंगटोक का नामग्याल इंस्टिट्यूट ऑफ तिब्बतॉलजी और अरुणाचल प्रदेश के दाहुंग स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन कल्चर स्टडीज. सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'तिब्बत की भाषाई, सांस्कृतिक और व्यावहारिक समझ विकसित कर लेने पर अफसर को लंबे समय तक एलएसी के पास तैनाती सुनिश्चित कर दी जाएगी.

PM Narendra Modi INDIA indian-army चीन भारत पीएम नरेंद्र मोदी china Xi Jinping LAC Ladakh शी जिनपिंग Border Tension सीमा विवाद एलएसी वास्तविक नियंत्रण रेखा Tibet Culture तिब्बत संस्कृति तिब्बती कार्ड
      
Advertisment