वरुण धवन के बाद अब होगी श्रद्धा कपूर की शादी! शक्ति कपूर ने कही ये बात
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कई बार अपने बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shreshtha) के साथ स्पॉट की गई हैं जिसके बाद से खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं
श्रद्धा और रोहन के रिलेशनशिप से अंजान थे शक्ति कपूर( Photo Credit : फोटो- @shraddhakapoor Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में हुई एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी के बाद अब श्रद्धा कपूर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) कई बार अपने बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shreshtha) के साथ स्पॉट की गई हैं जिसके बाद से खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस मामले में श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) का भी रिएक्शन आया है.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर के पिता और बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने दोनों के रिलेशनशिप पर अपनी राय रखी. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने कहा, ' मुझे कोई ऐतराज नहीं कि श्रद्धा किसे अपना लाइफ पार्टनर चुनती है.' इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया कि वह रोहन श्रेष्ठा और श्रद्धा के रिलेशन से अंजान हैं, साथ ही उन्हें यह भी नहीं मालूम कि दोनों एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं भी या नहीं.
बता दें कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shreshtha) बचपन से दोस्त हैं दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. शक्ति कपूर ने यह भी कहा कि रोहन बहुत अच्छा लड़का है, वह बचपन से ही हमारे घर आता है. श्रद्धा ने मुझे नहीं बताया कि वह उससे शादी करने का प्लान कर रही है. बीते साल भी श्रद्धा-रोहन की खबरें सामने आई थीं. वहीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार श्रद्धा एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) में नजर आई थीं. वहीं आने वाले समय में श्रद्धा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी.