जाकिर नाइक लव जिहाद का भी प्रचारक, NIA ने बनाया आरोपी

NIA ने एक हाई-प्रोफाइल 'लव जिहाद' (Love Jihad) मामले से संबंधित प्राथमिकी में इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक और पाकिस्तान (Pakistan) मूल के दो कट्टर प्रचारकों को आरोपी बनाया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Zakir Naik

जाकिर नाइक कट्टर प्रचारक लव जेहाद के लिए भी बरगलाने में माहिर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक हाई-प्रोफाइल 'लव जिहाद' (Love Jihad) मामले से संबंधित प्राथमिकी में इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) और पाकिस्तान (Pakistan) मूल के दो कट्टर प्रचारकों को आरोपी बनाया है. हाई-प्रोफाइल मामले में चेन्नई (Chennai) के एक व्यापारी की बेटी और बांग्लादेश के एक शीर्ष राजनेता का बेटा शामिल है, जिसका संबंध पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Khalida Zia) की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) से है. एनआईए भारतीय कारोबारी की बेटी और बांग्लादेश के राजनेता के बेटे की लंदन में हुई शादी के मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चीन की लगातार धोखेबाजी, भारत ने पैंगोंग झील में की टैंकों की तैनाती

जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित जाकिर नाइक और अमेरिका स्थित पाकिस्तानी मूल के कट्टर प्रचारकों को इस मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. लड़की के पिता ने शुरुआत में मई में चेन्नई सेंट्रल क्राइम ब्रांच के पास शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि उनकी बेटी, जो लंदन में पढ़ रही थी, वह कट्टरपंथी के संपर्क में आ गई और उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने मन की बात में जिक्र किया तो प्ले स्टोर के टॉप चार्ट में पहुंचे ये भारतीय ऐप

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को लंदन से अगवा करके कुछ बांग्लादेशियों द्वारा बांग्लादेश ले जाया गया था. चेन्नई के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने बताया, 'यह मामला विदेशों में जांच से संबंधित शामिल था, इसलिए इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया.' उन्होंने कहा कि मामले में अधिक जानकारी साझा करना फिलहाल संभव नहीं है. एनआईए की एफआईआर में जिन लोगों के नाम हैं, वे जाकिर नाइक के साथ-साथ यासिर कादी और नौमान अली खान हैं, जो दोनों अमेरिका के इस्लामिक प्रचारक हैं.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या में मस्जिद का जामिया कनेक्शन आया सामने, अब ऐसी होगी डिजाइन

कादी ने नाइक का एक वीडियो डाला था, जिसमें सनसनीखेज दावा किया गया था. वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी नफीस, बीएनपी नेता और पूर्व सांसद शखावत हुसैन बकुल का बेटा है. बकुल 1991 और 2001 में बीएनपी उम्मीदवार के रूप में नरसिंगडी-4 से संसद के लिए चुने गए थे. बकुल को दिसंबर 2013 में खालिदा जिया के आवास से गिरफ्तार किया गया था और जून 2017 में उस पर व्यवसायी द्वारा जबरन वसूली का मुकदमा चलाया गया था.

यह भी पढ़ेंः आम आदमी को बड़ी राहत, आज नहीं बढ़े पेट्रोल के दाम, चेक करें रेट 

एनआईए द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के अनुसार, केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार से 28 मई, 2020 को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की थी. यह नफीस के खिलाफ दर्ज शिकायत से संबंधित मामला था, जो एक बांग्लादेशी नागरिक है और कथित तौर पर एक भारतीय नागरिक के अपहरण और तस्करी में लिप्त रहा है.

बांग्लादेश INDIA Zakir Naik chennai लव जेहाद NIA जाकिर नायक love jihad Khalida Zia एनआईए Bangladesh
      
Advertisment