पीएम मोदी से मिले शरद पवार...लंबी चली बातचीत, अटकलों का दौर शुरू

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Sharad Pawar and PM Modi in Delhi

पीएम मोदी से मिले शरद पवार( Photo Credit : @ANI)

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इसके बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया. हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई अभी ये साफ नहीं हो पाया है. मानसून सत्र से पहले इस मुलाकात के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. ध्यान दें कि दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी. इसके बाद 16 जुलाई को शरद पवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इंजन में बैठ ट्रैक का निरीक्षण करने निकले रेलमंत्री, देखें Video

बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में चल रही सियासी उठापटक के बीच पीएम मोदी से एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात ने राजनीतिक पंडितों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. महाराष्ट्र के सियासी भविष्य को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले दिनों ही शरद पवार को विपक्ष की ओर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की खबर आई. हालांकि इस खबर को लेकर शरद पवार ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनूंगा. मुझे पता है कि जिस पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं, उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा.

यह भी पढ़ें : कोविड के बारे में गलत सूचना देकर फेसबुक लोगों की हत्या कर रहा है : बाइडन

माना ये भी जा रहा है कि इस बैठक में आगामी संसद सत्र को लेकर चर्चा हुई होगी. राजनीतिक जानकारों का ये भी कहना है कि जिस तरह से शरद पवार ने कृषि कानून, फिर 2024 के चुनाव में विकल्प के तौर पर नेतृत्व करने और राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने पर यू टर्न ले लिया है, उस से ये भी कयास लगाए जा रहे है कि क्या एनसीपी बीजेपी से परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सुलह कर सकती है.

यह भी पढ़ें : पंजाब: सिद्धू से मिले सुनील जाखड़, हरीश रावत की कैप्टन से मुलाकात जारी

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री से एनसीपी प्रमुख ने की मुलाकात
  • इस मीटिंग के निकाले जा रहे सियासी मायने
  • शरद पवार 16 जुलाई को रक्षामंत्री से मिले थे

Sharad pawar PM Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi पीएम मोदी शरद पवार Nationalist Congress Party leader Sharad Pawar Prime Minister Narendra Modi in Delhi पीएम मोदी से मिले शरद पवार
Advertisment