logo-image

अनंतनाग चुनाव टाले जाने के बाद कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए 'भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद' के नारे

श्रीनगर हिंसा के बाद अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को टाले जाने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों के तेवर सख्त होते नजर आ रहे हैं।

Updated on: 11 Apr 2017, 07:10 PM

highlights

  • अनंतनाग चुनाव टाले जाने को लेकर गुस्साए कांग्रेस और एनसी सदस्यों ने लगाए भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे
  • श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान हुई हिंसा के कारण अनंतनाग सीट पर होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है

New Delhi:

श्रीनगर हिंसा के बाद अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को टाले जाने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों के तेवर सख्त होते नजर आ रहे हैं।

चुनाव टाले जाने के विरोध में नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने अनंतनाग के डीसी के समक्ष भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे लगाए। नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के सदस्यों ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कम मतदान और हिंसा को लेकर विरोध जता चुके हैं।

श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी और हिंसा की वजह से इस सीट पर पिछले 30 सालों के दौरान सबसे कम 6.5 फीसदी मतदान हुआ था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग उप-चुनाव 25 मई तक के लिए स्थगित

चुनाव के बाद खबरों के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय की सलाह को नजरअंदाज कर चुनाव कराया था। इसके बाद हिंसा की संभावना और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 12 अप्रैल को अनंतनाग सीट पर होने वाले उप-चुनाव को टाल दिया गया।

और पढ़ें:श्रीनगर उप-चुनाव: गृह मंत्रालय की सलाह को चुनाव आयोग ने किया था नजरअंदाज!