logo-image

कैलाश विजयवर्गीय बोले, ट्रिपल तलाक पर रुख के कारण मुस्लिम महिलाओं ने यूपी में बीजेपी को दिया वोट

बीजेपी के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ट्रिपल तलाक मुद्दे के कारण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं का वोट मिला है।

Updated on: 23 Mar 2017, 08:16 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ट्रिपल तलाक मुद्दे के कारण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं का वोट मिला है।

उन्होंने कहा, 'राजनीतिक विशेषज्ञों ही नहीं जो पत्रककार चुनाव कवर कर रहे थे उन्होंने भी इस बात को माना है कि मुस्लिम महिलाओं का वोट बीजेपी को मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह ट्रिपल तलाक पर पार्टी का रुख है।'

उन्होंने कहा, 'यूपी को लोगों ने जाति से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट दिया है। यहां तक कि विकास के एजेंडा 'सबका साथ, सबका विकास' के कारण बीजेपी को मुस्लिम वोट भी मिला है।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट्टर हिंदूवादी छवि पर हूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को बयान देने से पहले गोरखपुर जाकर उनके काम के बार में देखना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'उनके आश्रम में मुसलमानों की दुकानें हैं और वो उनकी बेटियों की शादी में मदद भी करते हैं।'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता सरकार की तुष्टीकरण की ननीति के कारण वहां पर बांग्लादेश से घुसपैठ जारी है। जिसकी वजह से वहां पर डेमोग्राफी बदल गई है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति असम में भी थी, लेकिन वहां पर घुसपैठ रोकने के लिये सरकार कदम उठा रही है।