मुनव्वर राणा का विवादित बयान, कहा- सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो

शायर मुनव्वर राणा ने इस दौरान विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो, जिसके बाद किसानों को मारपीट कर भगा दिया जाए.

शायर मुनव्वर राणा ने इस दौरान विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो, जिसके बाद किसानों को मारपीट कर भगा दिया जाए.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Munawwar Rana Disputed statement

मुनव्वर राणा का विवादित बयान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के लिए मुनव्वर राणा ने सरकार को जिम्मेदार बताया है. शायर मुनव्वर राणा ने इस दौरान विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि
सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो, जिसके बाद किसानों को मारपीट कर भगा दिया जाए. लाल किले पर धार्मिक झंडे को फहराने पर मुन्नवर राणा ने कहा कि जब आरएसएस के मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहरता है तो कोई भी झंडा कहीं भी फहराया जाए क्या फर्क पड़ता है और अब लाल किला भी लाल किला नहीं रहा, वो डालकिला हो  चुका है, क्योंकि सरकार ने उसे डालमिया को दे दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें :LIVE: दिल्ली हिंसा में 25 में से 9 FIR क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर, होगी SIT गठित

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार को इस आंदोलन को नहीं चलने देना है तो यहां से हमें गिरफ्तार करे. उन सभी ट्रैक्टर सवार किसानों का धन्यवाद जो यहां आए, उन्हें जो रूट दिया गया. उन किसानों को दिल्ली के चक्रव्यूह में फंसाया गया. राकेश टिकैत ने कहा कि जिन्होंने उल्टे सीधे ट्रैक्टर घुमाए उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. टिकैत ने कहा कि हिंसा का शब्द हमारी डिक्शनरी में ना है और ना रहेगा.

यह भी पढ़ें : लाल किले पर कोई झंडा फहराता है, फायरिंग क्यों नहीं होती, पुलिस कहां थी : राकेश टिकैत

अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्हें जाने दिया गया. उनके धार्मिक भावनाओं को भड़काकर एक धार्मिक ध्वज फहराया गया. लाल किले की प्राचीर पर जो गया उसकी तस्वीर किसके साथ है. राकेश टिकैत ने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई है. वैचारिक क्रांति है. यह विचार से ही खत्म होगी, लाठी, डंडे से नहीं.

Source : News Nation Bureau

किसान आंदोलन Munawwar Rana Munawwar Rana tweet munawwar rana controversial statement मुनव्वर राणा दिल्ली हिंसा मुनव्वर राणा का विवादित बयान
      
Advertisment