NCB की पूछताछ में शौविक और मिरांडा ने कहा- सुशांत के लिए खरीदता था ड्रग्स

एनसीबी की पूछताछ में शौविक ने माना कि रिया के कहने पर मिरांडा के जरिए वो ड्रग्स मंगवाता था. शौविक करीब 5 ड्रग डीलर के संपर्क में था.

एनसीबी की पूछताछ में शौविक ने माना कि रिया के कहने पर मिरांडा के जरिए वो ड्रग्स मंगवाता था. शौविक करीब 5 ड्रग डीलर के संपर्क में था.

author-image
nitu pandey
New Update
Sushant Singh Rajput

NCB की पूछताछ में शौविक ने कहा- सुशांत के लिए खरीदता था ड्रग्स( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. शुक्रवार को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की. इसके बाद शौविक और सैमुअल को एनसीबी के मुंबई दफ्तर में लाया गया.

Advertisment

एनसीबी की पूछताछ में शौविक ने माना कि रिया के कहने पर मिरांडा के जरिए वो ड्रग्स मंगवाता था. शौविक करीब 5 ड्रग डीलर के संपर्क में था. वहीं, सैमुअल मिरांडा ने अधिकारियों को बताया कि वो सुशांत के लिये ड्रग्स खरीदता था.

इसे भी पढ़ें:बेयर ग्रिल्स ने जंगल में पकाया खाना तो अक्षय कुमार ने बताया रसोड़े में कौन था...

शौविक और मिरांडा से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई कि ड्रग्स की खरीद फरोख्त और ड्रग्स का लेन देन चल रहा था. हालांकि पूछताछ में अब तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है. लेकिन कुछ ड्रग्स पैडलर्स के नाम ज़रूर सामने आए हैं.

इधर, मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मुम्बई की एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए अब्देल बासित परिहार ने बताया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था.

और पढ़ें: सुशांत के जीजा ने लिखा ब्‍लॉग- पांच बार मेरी बीवी भाई के साथ रहने के लिए आई...

बता दें कि रिया चक्रवर्ती से अभी पूछताछ नहीं हुई है. रिया से पूछताछ होना अभी बाकी है. लेकिन एनसीबी के पास जो रिकार्ड है, उसके मुताबिक रिया भी ड्रग्स का सेवन करती थी.

Source : News Nation Bureau

ncb sushan-singh-case shovik chkraborty durgs connection
      
Advertisment