उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचें जम्मू-कश्मीर, कल हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

जम्मू-कश्मीर के नए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज शाम कश्मीर पहुंच जाएंगे. राजभवन सूत्रों के मुताबिक वो कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं. मनोज सिन्हा शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दूसरे उप राज्यपाल के रूप में शपथ ले सकते है.

जम्मू-कश्मीर के नए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज शाम कश्मीर पहुंच जाएंगे. राजभवन सूत्रों के मुताबिक वो कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं. मनोज सिन्हा शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दूसरे उप राज्यपाल के रूप में शपथ ले सकते है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  1

राज्यपाल पहुंचे J&K;( Photo Credit : NN)

जम्मू-कश्मीर के नए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आज शाम कश्मीर पहुंच जाएंगे. राजभवन सूत्रों के मुताबिक वो कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं. मनोज सिन्हा शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दूसरे उप राज्यपाल के रूप में शपथ ले सकते है.

यह भी पढ़ें- CPI (M) नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोरोना के चलते हुआ निधन

Advertisment

सत्यपाल मलिक के बाद वो दूसरे ऐसे राजनीतिक शख्स हैं. जिनके हाथो में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर की बड़ी जिमेदारी सौंपी हैं. इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ही कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था. ऐसे में धारा 370 के जम्मू-कश्मीर से जाने के एक साल पूरा होने के बाद अब सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास और राजनीतिक प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू करने के लिए अपने सबसे अनुभवी नेता को यहाँ भेजा है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में 500 साल का विवाद खत्म हुआ, राम मंदिर पर बोले सीएम योगी

वहीं करीब 9 महीने जम्मू-कश्मीर में काम करने के बाद आज पहले उपराज्यपाल जीसी मुर्मू त्यागपत्र देने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर जम्मू के डिव कॉम के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए पहुंचे. अपने 9 महीने के कार्यकाल में मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में विकास के साथ निवास प्रमाण पत्र लागू और पंचायत चुनाव करवाने जैसे कई बड़े कामो को अंजाम दिया.

Source : News Nation Bureau

Satyapal Malik manoj sinha jammu-kashmir
Advertisment