logo-image

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की, दिनेश शर्मा महाराष्ट्र तो धनखड़ बने दिल्ली के प्रभारी

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की, दिनेश शर्मा महाराष्ट्र तो धनखड़ बने दिल्ली के प्रभारी

Updated on: 28 Mar 2024, 06:38 AM

New Delhi:

Lok Sabha Election 2024:  देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने चुनावी रण जीतने की सारी तैयारियां कर ली हैं. उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ ही चुनावी रैलियों का दौर भी शुरू हो चुका है. राजनीतिक दल अपने अनुभवी नेताओं को अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां सौंप रही हैं. इस क्रम में बीजेपी ने कई राज्यों के लिए पार्टी चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की. हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया है. डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया. संजीव चौरसिया को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया.

यह खबर भी पढ़ें- BJP Candidates New List: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, जानें किस-किस के नाम

इससे पहले बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची आज यानी बुधवार को जारी की. उम्मीदवारों की इस सूची में बीजेपी ने महाराष्ट्र की अमरावती सीट से नवनीत राणा को टिकट दिया है. नवनीत राणा इस सीट पर मौजूदा सांसद भी हैं. इसके साथ ही कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से भाजपा ने गोविंद करजोल को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने जिन दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है, वे सुरक्षित सीटें हैं.

यह खबर भी पढ़ें- ED की हिरासत से CM केजरीवाल का दिल्लीवासियों के फिर संदेश- मेरा शरीर जेल में लेकिन...

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में सियासी घमासान का माहौल है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव रण जीतने के प्रयास में जुटी हैं. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है, गठबंधन बनाए जा रहे हैं...नेता अपने राजनीतिक भविष्य के आधार पर एक दल से दूसरे दल में छलांग लगा रहे हैं.