logo-image

कपिल मिश्रा के अनशन का दूसरा दिन,हमलावर को बताया मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने फिर केजरीवाल पर हमला बोला है

Updated on: 11 May 2017, 03:08 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने फिर केजरीवाल पर हमला बोला है। कपिल मिश्रा ने कहा, 'कल जिस व्यक्ति ने उनपर हमला किया उसको लेकर आम आदमी पार्टी झूठ फैला रही है।'

कपिल मिश्रा ने दावा किया कि हमले का आरोपी अंकित भारद्वाज मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है। इतना ही नहीं पार्टी नेताओं के विदेश दौरे का हिसाब नहीं देने पर मिश्रा ने कहा, 'इस पर अबतक पार्टी ने चुप्पी क्यों साध रखी है आप समझ सकते हैं।' कपिल मिश्रा ने कहा, 'आज 12 बजे एसीबी दफ्तर जाउंगा जहां टैंकर घाटाले से जुड़ी नई जानकारी दूंगा।'

गौरतलब है कि एक दिन पहले अंकित भारद्वाज नाम के शख्स ने अनशन पर बैठ कपिल मिश्रा पर हमले करने की कोशिश की थी जिसके बाद मिश्रा समर्थको ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंकित ने पुलिस को बयान दिया है कि वो आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है, कपिल और वो एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं।
अंकित ने कहा, 'घटना से करीब आधे घंटे पहले वो कपिल मिश्रा से मिला था, दोनों ने हाथ भी मिलाया था। वो धरने पर बैठने और पार्टी के खिलाफ बोलने की वजह पूछने गया तो, कपिल के ही साथियों ने उसको मारा।'अंकित का कहना है कि मैंने कोई हमला नहीं किया, उल्टे मुझे पीटा गया।

भूख हड़ताल से पहले मिश्रा ने दावा किया था कि उन्हें 'अंतर्राष्ट्रीय फोन नम्बरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय नम्बर से एक फोन कॉल आई, लेकिन मैंने उसे नहीं उठाया। उसके बाद मुझे वॉट्स एप पर जान से मारने की धमकी मिली।'

ये भी पढ़ें: मातम में बदला खुशी का माहौल, मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 25 की मौत

मिश्रा अपने घर में अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पिछले दो साल के दौरान आप के पांच नेताओं के विदेश दौरे का ब्यौरा मांगा है। साथ ही कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री यह जानकारी नहीं देते हैं, वह कुछ नहीं खाएंगे।

दिल्ली के जल मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद से ही कपिल मिश्रा ने अपने ही पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मार्चो खोल दिया है।

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी के पोते गोपाल गांधी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है विपक्ष