logo-image

राजस्थान: मातम में बदला खुशी का माहौल, मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 25 की मौत

राजस्थान के भरतपुर में एक मैरिज हाल की दीवार ढह जाने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस वक्त मैरिज हॉल में शादी समारोह चल रहा था।

Updated on: 11 May 2017, 11:02 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के भरतपुर में एक मैरिज हाल की दीवार ढह जाने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस वक्त मैरिज हॉल में शादी समारोह चल रहा था। दीवार के ढहने के दौरान करीब 50-60 लोग मलबे में दब गए थे।

भरतपुर के चामुंडा माता इलाके में एक मैरिज गार्डन में शादी चल रही थी। जयपुर के जौहरी बाजार से बारात पहुंची थी। रात करीब 10 बजे तेज आंधी चलने लगी।

आंधी ने एकदम से विकराल रूप ले लिया और आंधी में जिस दीवार से सटकर खाना हो रहा था वह दीवार गिर गई।

और पढ़ें: छोटी बेटी को बेचना चाहता था पिता, बड़ी ने रोका तो चेहरे पर फेंका एसिड

दीवार गिरने से पूरे हॉल में चीख-पुकार मच गई। सभी लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। तुरंत हॉस्पिटल से एंबुलेंस मंगवाई गई। डॉक्टर्स ने 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं हादसे में यह संख्या बढ़ भी सकती है।

बता दें कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त शादी हॉल में करीब 800 लोग मौजूद थे। रात करीब 12 बजे तक मृतकों और घायलों को मलबे में से निकाला जाता रहा है। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने हादसे में गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की है।

और पढ़ें: फिर हुआ प्रदेश में एसिड अटैक, अब क्या करेंगे सीएम योगी