logo-image

रोज वैली स्कैम में गिरफ्तार TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय अदालत में होगें पेश, ममता समर्थक संसद में देगें धरना

रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं।

Updated on: 04 Jan 2017, 08:01 AM

नई दिल्ली:

चर्चित रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया। बंदोपाध्याय को आज भुवनेश्वर की अदालत में पेश किया जाएगा।

बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध जताया। ममता ने बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार से राज्यव्यापी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।ॉ

गिरफ्तारी के बाद ममता कहा कि यह सिर्फ 'आर्थिक इमरजेंसी नहीं, पूर्ण इमरजेंसी है।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करें।

तृणमूल सांसद के गिरफ्तारी की खबर जैसे ही फैली, सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। भीड़ ने कोलकाता स्थित भाजपा कार्यालय पर पथराव किया और वहां खड़ी कीमती गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

भाजपा ने कहा कि उसके 15 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कुछ लोगों के सिर पर गहरी चोट लगी है।

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के प्रतिशोधात्मक रवैये के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेंगी।

उन्होंने कहा, 'हम नौ जनवरी को कोलकाता स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सामने विरोध-प्रदर्शन करेंगे और दिल्ली, असम, ओडिशा व त्रिपुरा सहित 10 विभिन्न राज्यों में धरना दिया जाएगा।'

ममता ने कहा, 'मैं भी सरकार चलाती हूं और मेरे पास भी चोरों, गुंडों व लुटेरों को गिरफ्तार करने का अधिकार है। यह गिरफ्तारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दबाव में की गई है।'

लाइव अपडेट्स:-

बीजेपी ऑफिस के बाहर सीआरपीएफ जवान तैनात

टीएमसी नेता के हमले में बीजेपी नेता राहुल सिन्हा का कार क्षतिग्रस्त

बीजेपी कार्यालय के पास तोड़फोड़ करते टीएमसी कार्यकर्ता

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद बुधवार को संसद परिसर में करेंगे प्रदर्शन

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस में घुसने की कोशिश की

गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस पर किया हमला

सीबीआई दफ्तर पहुंच रहे हैं टीएमसी के वरिष्ठ नेता

करोड़ों के चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई पहले भी टीएमसी सांसद तपस पॉल को गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोज वैली चिट फंड घोटाला मामले में मनी लॉड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए 1,250 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी जिसमें आठ होटल और एक रॉल्स रॉयस कार शामिल थी।

और पढ़ें: रोज वैली चिट फंड स्कैम मामले में टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तार

रोज वैली चिट फंड घोटाले में आरोप है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हजारों लोगों ने से कथित तौर धोखाधड़ी कर बड़ी मात्रा में रुपयों का गबन किया गया है।

और पढ़ें: ममता का बीजेपी पर हमला, कहा पार्टी न भूले कि रोज़ वैली स्कैम में बाबुल सुप्रीयो के नाम जुड़े हैं