logo-image

भ्रष्टाचार पर मोदी का वार, 500 और 1000 रुपये के नोट आज आधी रात से बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। जानिए क्या बोल रहे हैं मोदी

Updated on: 09 Nov 2016, 07:09 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी और चौंकाने वाली घोषणाएं की। काले धन और भ्रष्टाचार पर बड़ा हमला करते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट के चलन पर रोक लगा दी। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ये अभी सभी नोट अब गैरकानूनी हो जाएंगे। हालांकि जिनके पास ऐसे नोट हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगले 50 दिनों में इन्हें बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा कराए जा सकेंगे।

क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ने

- 500 और 2000 रुपयों के नए नोट अब बाजार में आएंगे।

- अभी एटीएम से दिन भर में केवल 2000 रुपये निकाले जा सकेंगे।

- आज मध्य रात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे।

- 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक, पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते हैं 500 और 1000 रुपये के नोट। 

- तय सीमा में जो लोग पैसे नहीं जमा करा पाएंगे उन्हें और मौका दिया जाएगा।

- 9 और 10 दिसंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।

- अस्पतालों में 500 और 1000 रुपये के नोट स्वीकार किए जाएंगे।

- लगातार अकाल के बावजूद विकास कर रहा है देश।

- पिछले ढाई साल में भारत ने तेजी से विकास किया।

- सरकार गांव गरीबों के लिए समर्पित। 

- भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए अनेक कदम उठाए, कालेधन को वापस लेने के लिए विभिन्न देशों से नए समझौते किए।

आतंकवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई करने की जरूरत है।

- सीमा पार के हमारे शत्रु जाली नोटों के ज़रिए अपना धंधा भारत में चलाता है और ये सालों से चल रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिन में सेना के तीनों प्रमुख के साथ सिक्यूरिटी रिव्यू मीटिंग की थी। इस मीटिंग में अजित डोभाल भी मौजूद थे।