राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजनाथ (Rajnath) के ट्विटर वार में आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भी उतर गए हैं. कुमार विश्वास ने दोनों नेताओं की सलाह दी है कि वो देश के काम में और पार्टी की चिंता करें. शेरो-शायरी करने का काम हम जैसों पर छोड़ दें.
दरअसल, चीन के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए शायराना अंदाज में कहा, 'सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है.'
राहुल गांधी का जवाब राजनाथ सिंह ने कुछ इस अंदाज में दिया
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए शायरी वाले अंदाज में कहा, 'मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है... ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..''
और पढ़ें: फिर से राजनीति करने की कोशिश कर रही है दिल्ली सरकार, मीनाक्षी लेखी का आरोप
कुमार विश्वास ने दिया चचा गालिब का हवाला
राहुल गांधी और रक्षा मंत्री के इस शायराना वार प्रतिवार में कुमार विश्वास भी कूदे और उन्होंने कहा, 'आदरणीय राजनाथ सिंह व प्रिय राहुल गांधी जी ! आप लोग क्रमशः “देश व पार्टी” की समुचित चिंता व ध्यान रखें ! शायरी व कविता हम जैसे तुच्छ-जन के लिए छोड़ दें.'
उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, ' चचा ग़ालिब भी कल ख़्वाब में आकर आपसे यही कहने की दरखास्त रहे थे !'
और पढ़ें: 'चीन के कब्जे में भारत का 40 KM', राहुल ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल का लेख शेयर कर कहा-देशभक्त जरूर पढ़ें
राहुल गांधी ने फिर पूछा चीन पर सवाल
इधर, मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उन पर निशाना साधे जाने को लेकर पलटवार करते हुए सवाल किया कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर रक्षा मंत्री का हाथ के निशान पर टिप्पणी करने का काम पूरा गया हो गया हो तो वह इसका जवाब दे सकते हैं कि क्या चीन के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है?’
Source : News Nation Bureau