गाजीपुर बॉर्डर पर मना केरल दिवस, आंदोलन स्थल पर दिखा 'मिनी भारत'

केरल से आए राष्ट्रीय किसान समन्वयक विंसेंट फिलिप ने कहा,

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Kerala farmers  pour into protest site at Ghazipur borderi

गाजीपुर बॉर्डर पर मना केरल दिवस( Photo Credit : IANS)

कृषि कानूनों के खिलाफ यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार को केरल दिवस मनाया. केरल से आए संयुक्त किसान जत्थों ने आंदोलनरत किसानों को अपना समर्थन दिया. आंदोलन स्थल पर केरल से आए किसानों ने परंपरागत रूप 'चंडा' बजाते हुए मार्च निकाला. इस दौरान आंदोलन स्थल का नजारा कुछ अलग ही मिजाज का नजर आया. चंडे की थाप पर उत्तर भारतीय किसान भी झूमते नजर आए. किसानों ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur borderi ) ने आज मिनी भारत की शक्ल ले ली है. यहां भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चंडा बजाकर केरल दिवस की शुरुआत की.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मेरठ में प्रियंका का BJP पर हमला, कहा- अंतिम सांस तक किसानों के साथ रहूंगी

केरल से आए राष्ट्रीय किसान समन्वयक विंसेंट फिलिप ने कहा, "केरल के संयुक्त किसानों को हमारे उत्पादों के मूल्य निर्धारण के बारे में हमारे मुद्दों को सामने लाने का एक बड़ा अवसर मिला है." दिल्ली-मलियाली संघ की ओर से आंदोलन स्थल पर पहुंचीं डॉ. रमा ने विस्तार से तीन नए कृषि कानूनों की चर्चा की और सरकार के उस सवाल का जबाव देने का प्रयास किया, जिसमें कहा जा रहा है कि इन कानूनों में 'काला' क्या है?

publive-image

यह भी पढ़ें : चीन ने भारत के साथ शांति, साझेदारी, समृद्धि की बात की

डॉ. रमा ने मंच से अपने संबोधन में कहा, "जमाखोरी होते ही प्याज इस देश में सौ रुपये के भाव बिक जाती है. एक अर्से पहले सरकार ने यह समझ लिया था कि जमाखोरी के खिलाफ कानूनन जरूरी है. इसीलिए उस समय आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाया गया था."

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी 9 मार्च को जारी करेंगे भगवद्गीता की पांडुलिपि के 11 खंड, 21 विद्वानों ने की है व्याख्या

उन्होंने कहा, "नए कानून लागू होने के बाद देश में जिसके पास पैसा हो, वह कितना भी अनाज, दाल या तिलहन, मायने कुछ भी, खरीदकर अपने गोदाम में जमा कर सकेगा. यानी जमाखोरी को कानूनी मान्यता मिल जाएगी. ऐसे कानून बनाने वाली मोदी सरकार पूछती है कि इसमें काला क्या है?" तीन नए खेती कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से ही राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • कृषि कानूनों के खिलाफ यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार को केरल दिवस मनाया.
  • केरल से आए संयुक्त किसान जत्थों ने आंदोलनरत किसानों को अपना समर्थन दिया.
  • आंदोलन स्थल पर केरल से आए किसानों ने परंपरागत रूप 'चंडा' बजाते हुए मार्च निकाला.

Source : IANS/News Nation Bureau

गाजीपुर बॉर्डर movement Farmers Protest at Ghazipur border ghazipur-border केरल दिवस Kerala Day celebrated on Ghazipur border
      
Advertisment