logo-image

राहुल बोले, रक्षा मंत्री गोवा में मच्छी खरीद रहे थे और पीएम ने राफेल डील बदल दी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट डील पर वो लगातार मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि डील में बदलाव करने से पहले उन्होने रक्षा मंत्री से इसकी चर्चा तक नहीं की थी।

Updated on: 27 Feb 2018, 04:01 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट डील पर वो लगातार मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि डील में बदलाव करने से पहले उन्होने रक्षा मंत्री से इसकी चर्चा तक नहीं की थी।

कर्नाटक के सौंदत्ती में एक रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल सौदे में बदलाव करने का फैसला एकतरफा था और प्रधानमंत्री ने इस संबंध में रक्षा मंत्री तक से बात नहीं की थी।

उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री गोवा में था, मच्छी की दुकान में मच्छी खरीद रहा था... उसको पता भी नहीं था कि मोदी जी ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट बदल दिया।'

राफेल डील को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार से सवाल कर रही है और ये मसला संसद और रैलियों में राहुल गांधी लगातार उटा रहे हैं।

उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के घोटालों का भी जिक्र किया और मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं गोटाले की चर्चा की।

और पढ़ें: केजरीवाल सरकार सभी बैठकों की करेगी लाइव स्ट्रीमिंग

राहुल गांधी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में व्यापमं स्कैम करके पूरी शिक्षा के सिस्टम को नष्ट कर दिया बीजेपी के लोगों ने।'

इससे पहले उन्होंने बेलगावी में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ मिलकर येलम्मा मंदिर में पारंपरिक वाद्य भी बजाया।

धारवाड़ में राहुल गांधी ने एक रोड शो भी किया जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल थे। इसके बाद वो मुरुगा मठ के मंदिर भी गए।

और पढ़ें: बच्चों की मौत पर राहुल का नीतीश पर हमला,पूछा किसे बचा रही है अंतरात्मा