हार पर कपिल सिब्बल ने दी कांग्रेस को अंदर झांकने की नसीहत

कांग्रेस (Congress) को अपने अंदर झांकना चाहिए, क्योंकि बंगाल में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली और असम के साथ-साथ केरल में भी पार्टी विफल रही.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Kapil Sibbal

विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस को दी सिब्बल ने नसीहत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संभावना के अनुकूल ही जी-23 समूह के अग्रणी नेताओं में से एक कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत दे ही डाली. चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) परिणाम आने के बाद कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस (Congress) को अपने अंदर झांकना चाहिए, क्योंकि बंगाल में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली और असम के साथ-साथ केरल में भी पार्टी विफल रही. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह समय आने पर उचित मंच पर अपनी बात रखेंगे. कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण को जीवन-मृत्यु की लड़ाई करार देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि इसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ना चाहिए.

Advertisment

कांग्रेस ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन
सिब्बल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. यह असम और केरेल में विफल रही. पार्टी पश्चिम बंगाल में एक भी सीट सुरक्षित नहीं कर सकी.' उन्होंने कहा, 'अब जब पार्टी की ओर से आवाज उठाई जा रही है, तो इस मामले पर गौर किया जाना चाहिए.' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वह कांग्रेस के प्रदर्शन के मुद्दे पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और उचित समय पर इस मुद्दे पर बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम अपने विचार पेश करेंगे. आज सभी दलों के सभी लोगों को कोविड-19 के बीच लोगों के जीवन को बचाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष का बड़ा बयान, थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं

कोविड-19 पर पीएम मोदी को घेरा
देश में कोविड-19 स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को यह कहना चाहिए कि हम महामारी के खिलाफ इस संघर्ष को जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव अलग बात है लेकिन यह जीवन और मृत्यु की लड़ाई है. गौरतलब है कि कपिल सिब्बल कांग्रेस में विद्रोही जी-23 गुट का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में सोनिया गांधी को एक पत्र में संगठनात्मक सुधार के लिए कहा था. उन्होंने पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर की है. हालांकि उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने को प्राथमिकता दी है.

यह भी पढ़ेंः RLD प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का कोरोना से निधन

ममता को इसलिए कहा झांसी की रानी
उन्होंने और जी -23 के अन्य नेताओं जैसे मनीष तिवारी, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए बधाई दी है. जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के नेता ममता बनर्जी को 'झांसी की रानी' क्यों कह रहे हैं? तो उन्होंने कहा, 'जब पीएम 2019 का लोकसभा चुनाव जीते थे, तो तो मैंने उन्हें बधाई दी थी. उन्हें झांसी की रानी नहीं कहा जा सकता था. वह गोलियाथ थे. हमें जीतने वाले नेताओं को बधाई देनी चाहिए. केंद्र ने जीत के लिए सब कुछ किया और चुनाव आयोग ने मदद की. इसके बावजूद, अगर ममता बनर्जी दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतती हैं, तो तो उन्हें झांसी की रानी कहा जाना चाहिए.'

HIGHLIGHTS

  • जी-23 समूह ने कांग्रेस की हार पर शुरू किया मुंह खोलना
  • कपिल सिब्बल ने दी कांग्रेस को अंदर झांकने की नसीहत
  • कोविड-19 के खिलाफ एकजुट लड़ाई का भी दिया संदेश
assembly-elections covid-19 Introspection कपिल सिब्बल congress आंतरिक मतभेद कांग्रेस G-23 Group विधानसभा चुनाव पराजय Kapil Sibal
      
Advertisment