कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष का बड़ा बयान, थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं

मसले को इस तरह से सुलझाने के लिए 1972 में दोनों देशों के बीच शिमला समझौता (Shimla Agreement) हो चुका है इसलिए अब किसी तीसरे पक्ष की दखलंदाजी की जरूरत नहीं है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
UN

भारत-पाकिस्तान ही बातचीत से सुलझाएं कश्मीर मसला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने कश्मीर (Kashmir) मसले पर भारत के रुख को मजबूती दी है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान यह मसला बातचीत के जरिये निपटाएं. मसले को इस तरह से सुलझाने के लिए 1972 में दोनों देशों के बीच शिमला समझौता (Shimla Agreement) हो चुका है इसलिए अब किसी तीसरे पक्ष की दखलंदाजी की जरूरत नहीं है. बोजकिर ने यह बात कश्मीर मसले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. उनके मुताबिक जम्मू-कश्मीर मसले में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका सुरक्षा परिषद के संकल्पों के अनुसार तय होगी.

Advertisment

भारत-पाकिस्तान करें बातचीत
उन्होंने कहा कि इस मसले में 1972 में दोनों देशों के बीच हुआ शिमला समझौता बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें साफ कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर मसला दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत से सुलझाया जाएगा. बोजकिर तुर्की के राजनयिक और राजनीतिक नेता हैं. वह 2020 से संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह बातचीत के साथ होने वाली कूटनीति के पक्षधर हैं और उसका समर्थन करते हैं. इच्छुक हैं कि भारत और पाकिस्तान बातचीत के जरिये अपनी समस्या निपटाएं. जब पाकिस्तान जाऊंगा तो वहां भी इस तरह के किसी सवाल का यही जवाब दूंगा.

यह भी पढ़ेंः अदार पूनावाला को Z प्लस सुरक्षा मिले, बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी

1972 में हुआ था शिमला समझौता
गौरतलब है कि शिमला समझौता 1972 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुआ था. इसमें जम्मू-कश्मीर मसला दोनों देशों द्वारा बातचीत के जरिये सुलझाए जाने की बात कही गई है. समझौते में किसी तीसरे पक्ष की दखलंदाजी से दूर रहने की भी बात कही गई है. बोजकिर ने कहा, वह जम्मू-कश्मीर से जुड़े पक्षों का आह्वान करते हैं कि वे आगे आएं और बातचीत के जरिये मसले का शांतिपूर्ण हल निकालें. बोजकिर ने बताया कि इस महीने के अंत में वह बांग्लादेश और पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. लेकिन इससे पहले होने वाली भारत यात्रा वहां पर कोरोना संक्रमण की बुरी दशा के चलते स्थगित कर दी है.

HIGHLIGHTS

  • वोल्कन बोजकिर ने कश्मीर मसला बातचीक से सुलझाने की वकालत की
  • शिमला समझौते का हवाला देते हुए कहा तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं
  • इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो में 1972 में हुआ था शिमला समझौता
बातचीत जम्मू कश्मीर Resolve INDIA United Nations संयुक्त राष्ट्र kashmir पाकिस्तान Shimla Agreement भारत pakistan Talks
      
Advertisment