Advertisment

कंगना रनौत बोलीं- क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन झुका सकती नहीं

सिनेमा जगत में इन दिनों महासंग्राम छिड़ा है. एक तरफ कंगना रनौत मोर्चा संभाले हुए तो दूसरी ओर जया बच्चन और उनके समर्थन में खड़े लोग व कुछ नेता हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Kangana Ranaut

कंगना रनौत बोलीं- क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन झुका सकती नहीं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सिनेमा जगत में इन दिनों महासंग्राम छिड़ा है. एक तरफ कंगना रनौत मोर्चा संभाले हुए तो दूसरी ओर जया बच्चन और उनके समर्थन में खड़े लोग व कुछ नेता हैं. इस बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपने विरोधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्र के सम्मान के लिए वह हमेशा आवाज बुलंद करती रहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं एक क्षत्राणी हूं.

यह भी पढ़ें: रिया केस में मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर रकुलप्रीत पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट

कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी. सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद.'

इससे पहले कंगना ने उर्मिला मातोंडकर पर निशाना साधते हुए उन्हें सॉफ्ट पॉर्न स्टार बताया. कंगना ने एक पत्रकार को जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, 'तब आपका फेमिनिज्म कहां गया था, जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और प्रोस्टीट्यूट कहा था? आपका फेक फेमिनिस्ट महिला जाति पर लानत है. क्या आप जानती हैं कि मानव शरीर सिर्फ भौतिक शरीर नहीं है, हमारे पास भावनात्मक शरीर, मानसिक शरीर और मनोवैज्ञानिक शरीर भी है, बलात्कार सिर्फ संभोग नहीं है.'

यह भी पढ़ें: सुशांत की हत्या या आत्महत्या? अगले 24 घंटे में खुलेगा राज

कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'लिबरल ब्रिगेड ने एक जाने-मानें लेखक को यह कहकर चुप करा दिया था कि सनी लियोनी जैसे लोगों को हमारा रोल मॉडल नहीं होना चाहिए. सनी को इंडस्ट्री और पूरे देश ने एक कलाकार के रूप में स्वीकार किया है. अचानक से फेक फेमिनिस्ट आते हैं और पोर्न स्टार होने को अपमानजनक बताने लगते हैं.' उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत के स्वर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और कथित मूवी माफिया के खिलाफ मुखर हैं.

Kangana Ranaut bollywood कंगना रनौत
Advertisment
Advertisment
Advertisment