logo-image

जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कह डाली ये बात

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के एक और बड़े नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

Updated on: 09 Jun 2021, 03:34 PM

highlights

  • कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए जितिन प्रसाद
  • पीयूष गोयल ने पार्टी में सदस्यता दिलाई
  • कांग्रेस आलाकमान से नाराज थे जितिन

नई दिल्ली:

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के एक और बड़े नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. ब्राह्मण नेताओं का बड़ा चेहरा माने जाने वाले जितिन प्रसाद को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई. बीजेपी में जितिन प्रसाद के आने के बाद उनका तमाम पार्टी नेता स्वागत कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी खुशी जताते हुए जितिन प्रसाद का बीजेपी में स्वागत किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन प्रसाद को छोटा भाई बताते हुए कहा कि जितिन आगे बढ़ती पार्टी की मुख्यधारा में आए हैं, उनका स्वागत है.

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों जितिन प्रसाद ने छोड़ी कांग्रेस, बताई ये वजह 

योगी आदित्यनाथ ने भी स्वागत किया

सिंधिया के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जितिन प्रसाद का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के वृहद परिवार में शामिल होने पर जितिन प्रसाद का स्वागत है. जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी.'

कांग्रेस ने भी दिया रिएक्शन

इससे पहले जितिन के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उन्होंने जो किया है, वो अच्छा काम नहीं है. साथ ही उन्होंने जितिन पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपनी जमीन नहीं बचा सका, वह बीजेपी को कैसे फायदा देगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में सभी को बढ़ने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं जितिन प्रसाद? अब भाजपा में रह कर ऐसे बनेंगे कांग्रेस का सिरदर्द

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस में वह केंद्रीय मंत्री रहे, सांसद रहे. उन्होंने परिवार के लोग यानी उनके पिता भी कांग्रेस में मंत्री और सांसद रहे. जिसकी पहचान कांग्रेस पार्टी ने बनाई, जिसके संघर्ष, जिसको सांसद और मंत्री कांग्रेस ने बनाया. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि जो जितिन प्रसाद जी ने किया है वो कहीं से भी अच्छा काम नहीं माना जा सकता है. जितिन प्रसाद को पिछले समय में कांग्रेस ने जितना सम्मान दिया, जितना मान और मर्यादा दी, उसके बाद भी कांग्रेस के साथ विश्वासघात उन्होंने किया है. सफलता उनसे कोसों दूर रहेगी.

पीयूष गोयल की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन 

बता दें कि कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. जितिन प्रसाद पिछले काफी समय से कांग्रेस में उपेक्षित होने के कारण नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो बीजेपी है. बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो बीजेपी है.