IND vs ENG: ऋषभ पंत बैटिंग के लिए नहीं आए, तो भी टीम इंडिया को नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट, ये है ICC का नियम
आईएसएल 2025-26 स्थगित, आईएमजी रिलायंस और एआईएफएफ के बीच वाणिज्यिक अधिकार सौदे के नवीनीकरण पर विवाद बनी वजह
बिहार SIR का ताजा आंकड़ा जारी, 74.39% मतदाताओं ने जमा किए एन्यूमरेशन फॉर्म
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 थी तीव्रता
बिहार में पेंशनधारकों को बड़ी राहत, 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन खाते में ट्रांसफर
हरियाणा : अनंगपुर गांव को बचाने की लड़ाई को केजरीवाल का समर्थन, 13 जुलाई को महापंचायत में 'आप’ भेजेगी प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली में 27 साल बाद मिले मौके के बावजूद नकारा निकली बीजेपी सरकार : सौरभ भारद्वाज
पीएम मोदी को लेकर भगवंत मान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, मनोचिकित्सक से लें सलाह : अनिल विज
देवकीनंदन ठाकुर के सान्निध्य में 21 लाख पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का संकल्प

बंगाल में BJP के लिए फिर माहौल बनाएंगे जेपी नड्डा और अमित शाह

बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रूप से तैयारियों में जुटी है.

बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रूप से तैयारियों में जुटी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Amit Shah - JP Nadda

बंगाल का तूफानी दौरा करने को तैयार जेपी नड्डा और अमित शाह.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रूप से तैयारियों में जुटी है. हर महीने पार्टी के शीर्ष नेता राज्य के दौरे में जुटे हैं. अब एक बार फिर नए साल के पहले महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा करने जा रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नौ जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे. इसके बाद महीने के अंत में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का टॉर्चर: दिल्ली समेत कई हिस्सों में बारिश

सूत्रों के मुताबिक नड्डा बंगाल के बीरभूम में एक रोड शो भी करेंगे. इससे पूर्व दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दौरा किया था. बीते दस दिसंबर को दौरे के दौरान दक्षिण परगना जिले में उनके काफिले पर हमला भी हुआ था. इस दौरे से लौटने के बाद जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए थे. करीब 19 दिनों बाद बीते एक जनवरी को वह संक्रमण से मुक्त हुए.

यह भी पढ़ेंः अखिलेश का वैक्सीन लगवाने से इंकार, उमर अब्दुल्ला बोले- खुशी से लगवाऊंगा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा निपटने के बाद गृहमंत्री अमित शाह भी जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 30 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे. यहां ठाकुरनगर में गृहमंत्री अमित शाह रैली करने वाले हैं. इस दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह राज्य के मटुआ समुदाय के मतदाताओं को खासतौर से संबोधित करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह ने इससे पूर्व 19-20 दिसंबर को बंगाल का दौरा किया था. भाजपा ने राज्य में दो सौ सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.

amit shah JP Nadda West Bengal अमित शाह BJP Campaign जेपी नड्डा Mamta Banerjee ममता बनर्जी सियासी दांवपेंच Bengal Visit बंगाल दौरा बीजेपी मुहिम
      
Advertisment