logo-image

जम्मू कश्मीरः पाक ने नौशेरा और राजौरी सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, सेना-बीएसएफ दे रही जवाब

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा और राजौरी सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन किया गया और भारी गोलीबारी की।

Updated on: 26 Feb 2018, 11:59 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोमवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा और राजौरी सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जाने वाली गोलीबारी का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की खबर सामने आई है। सोमवार को साम्बा के रामगढ़ सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश की गई।

बीएसएफ जवान उस वक्त सीमा पर अलर्ट थे। जवानों ने आतंकवादियों को देखते ही उनपर गोलीबारी कर दी जिसके बाद सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखने को नहीं मिली।

आपको बता दें कि पाकिस्तान सेना ने रविवार को भी लगातार 7वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा से सटे बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सैन्य और नागरिक ठिकानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।

और पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: लगातार 7वें दिन पाक रेंजर्स ने तोड़ा सीजफायर, सेना की कार्रवाई से सहमा पाकिस्तान