अब नहीं सुनाई देगी चंद्रयान-3 का काउंटडाउन करने वाली आवाज, ISRO की वैज्ञानिक वलारमथी का निधन

N Valarmathi Passes Away: इसरो की वैज्ञानिक एन. वलारमथी का निधन हो गया. उन्होंने 64 साल की उम्र में चेन्नई में अंतिम सांस ली. चंद्रयान-3 के काउंटडाउन को एन. वलारमथी ने ही अपनी आवाज दी थी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
N Valarmathi

ISRO Scientist N. Valarmathi ( Photo Credit : File Photo)

N Valarmathi Passes Away: चंद्रयान-3 मिशन की काउंटडाउन करने वाली आवाज अब कभी सुनाई नहीं देगी. दरअसल, इसरो की वैज्ञानिक एन वलारमथी का निधन हो गया. उन्होंने ही चंद्रयान-3 मिशन की लॉन्चिंग के वक्त काउंटडाउन को अपनी आवाज दी थी. वलारमथी का हृदय गति रुकने के कारण रविवार को चेन्नई में निधन हो गया. उन्होंने श्रीहरिकोटा में रॉकेट लॉन्च की उलटी गिनती में अपनी आवाज दी थी. वह देश के पहले स्वदेशी रडार इमेजिंग सेटेलाइट रीसेट (RISAT) की परियोजना निदेशक भी थीं. एन वलारमथी चंद्रयान-3 मिशन में भी शामिल थीं और काउंटडाउन वाली आवाज उन्हीं की थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IRCTC: अब सस्ते में करें थाईलैंड की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया एयर टूर पैकेज

64 वर्ष की उम्र में किया दुनिया को अलविदा

उन्होंने 64 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका जन्म तमिलनाडु के अरियालुर में 31 जुलाई 1959 को हुआ था. साल 2015 में उन्हें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 14 जुलाई को जब चंद्रयान-3 को लॉन्च किया जाना था उस दौरान उल्टी गिनती वाली आवाज उन्हीं ने दी थी. इसरो की वैज्ञानिक वलारमथी के निधन पर पूर्व वैज्ञानिक वेंकटकृष्ण ने दु:ख जताया है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली में तीन दिन बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन! बाहर जानें से पहले देखें पूरी लिस्ट

'अब नहीं सुनाई देगी वलारमथी मैडम की आवाज'

विऑन को मुताबिक, उनके निधन का जानकारी वेंकटकृष्ण ने 'एक्स' के माध्यम से दी. उन्होंने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, श्रीहरिकोटा से इसरो के आगामी मिशनों में अब वलारमथी मैडम की आवाज सुनाई नहीं देगी. मिशन चंद्रयान-3 उनका अंतिम काउंटडाउन था. उनके निधन से गहरा दुख हुआ है.

30 जुलाई को की थी आखिरी घोषणा

बता दें कि इसरो की वैज्ञानिक एन वलारमथी तमिलनाडु के अरियालुर की रहने वाली थीं. उन्होंने आखिरी बार अपनी आवाज 30 जुलाई को दी थी. जब पीएसएलवी-सी56 रॉकेट एक वाणिज्यिक मिशन के तहत सिंगापुर के सात उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में रवाना हुआ था.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: आखिर 12 दिन में ही क्यों सो गए लैंडर और रोवर? अब आगे होगा क्या

14 जुलाई को किया था चंद्रयान-3 का काउंटडाउन

इससे पहले उन्होंने 14 जुलाई को चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन किया था. बता दें कि चंद्रयान-3 को 14 जुलाई दोपहर 2.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. इसके बाद चंद्रयान-3 की 23 अगस्त की शाम 6.04 बजे चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग कराई गई थी. इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला देश बन गया जो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने में कामयाब रहा.

HIGHLIGHTS

  • खामोश हुई चंद्रयान-3 का काउंटडाउन करने वाली आवाज
  • इसरो की वैज्ञानिक एन. वलारमथी का निधन
  • रविवार को चेन्नई में लिखी आखिरी सांस

Source : News Nation Bureau

isro scientist N Valarmathi ISRO N Valarmathi N Valarmathi Passes Away chandrayaan 3 date isro
      
Advertisment